Hindi

Lawrence Bishnoi बना हीरो! ट्रेंड में T Shirt,बड़ी कंपनी कर रही प्रमोट

Hindi

लॉरेंस बिश्नोई बना मुंबई का डॉन ?

सिद्धू मूसे वाला, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद Lawrence Bishnoi का खौफ मुंबई पर भी मंडराने लगा है।

Image credits: Our own
Hindi

भारतीय देवी-देवताओं का अपमान नहीं किया जाएगा बरदाश्त

सलमान खान के अलावा मुनव्वर फारूकी को इस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिश्नोई गैंग में 700 शूटर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास 700 से ज्यादा शूटर हैं, जो पूरे देश में फैले हुए हैं। एक इशारा मिलते ही ये शूटर किसी की जान ले लेते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बिश्नोई के निशाने पर विवादित पर्सनाल्टी

अब लॉरेस बिश्नोई ऐसे लोगों को निशाना बना रहा है, जिनके खिलाफ समाज में गुस्सा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिश्नोई को सोशल मीडिया पर मिल रहा सपोर्ट

सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को कुछ लोगों द्वरा सपोर्ट भी मिल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई बना हीरो

अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है, ये काम कोई और नहीं बल्कि Meesho जैसा बड़ा ब्रांड कर रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

फिल्म प्रोड्यूसर अलीशान जाफरी

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो पर अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी शर्ट बेची जा रही हैं। फिल्म प्रोड्यूसर अलीशान जाफरी ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: @alishan_jafri
Hindi

गैंगस्टर की टी शर्ट

जाफरी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई टी-शर्ट को मीशो पर सेल किया जा रहा है। इसमें ‘गैंगस्टर’ भी लिखा दिखता है।

Image credits: @alishan_jafri
Hindi

168 रुपये की एक टी-शर्ट

लॉरेंस बिश्नोई प्रिेटेड टी-शर्ट की कीमत 168 रुपये रखी गई है।

Image credits: @alishan_jafri
Hindi

बच्चों के लिए भी टी शर्ट

किड्स के लिए इस टी शर्ट की कीमत 211 रुपए है।

Image credits: @alishan_jafri
Hindi

बिश्नोई का टैटू गुदवा रहे युवा

वहीं कुछ लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई का सीने पर टैटू भी गुदवाया है।  

Image credits: @alishan_jafri
Hindi

लॉ

Image credits: Our own
Hindi

बॉलीवुड में बढ़ी नाराजगी

लॉरेंस बिश्नोई का महिमा मंडन करने पर बॉलीवुड का एक धड़ा नाराज है।  फिल्म प्रोड्यूसर Alishan Jafri ने इसके खिलाफ तंज कसा है।

Image credits: Social Media

Canada में खालिस्तानी को पड़ा जोरदार तमाचा ? हैरान कर देगी ये वजह

'गीता' के उपदेश से युवक की हो गई ऐसी हालत,अनिरुद्धाचार्य रह गए सन्न

बंदर को चाहिए दारू+चखना, पैक से छलकने नहीं देता शराब,देखें Viral Video

Bhai Dooj पर बहन ने कर दी ऐसी डिमांड? भाई के उड़ गए होश