उत्तराखंड की ‘रूपकुंड’ झील का खुला रहस्य, पहली बार हुई खाली, दिखा सच
Viral Oct 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
रूपकुंड झील में छिपे कई रहस्य
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित रूपकुंड एक हिम झील है । ये जगह निर्जन है। बावजूद इसकी तह में कई रहस्य छिपे हुए हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मां नन्दा ने निहारा था झील में रूप
मान्यताओं के मुताबित कभी मां नन्दा (गौरा) ने हिमालय की तलहटी में इस खूबसूरत हिम सरोवर में खुद को निहारा था। इसके बाद से इसका नाम रूप कुंड पड़ गया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सूख गई रूपकुंड झील
हिमालय में साढ़े 16 हजार फीट की हाइट पर स्थित पुरातात्विक रहस्यों से भरी रूपकुंड झील पहली बार पूरी तरह सूख गई है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बेहद रहस्मयी है झील
रूपकुंड झील की तह में छिपे अनजान रहस्य सामने आ गए हैं। नरकंकाल तो पहले भी मिलते रहे हैं। लेकिन जांच में सामने आया है कि इसमें से निकली कुछ हड्डियां और खोपड़ी 8वीं सदी के अवशेष हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
झील की तलहटी से मिली बेहद अजीबोगरीब चीजें
सूख चुके रूपकुंड में हजारों की संख्या में मानव अस्थियां, लंबे-लंबे बाल, बड़े-बड़े नाखून और अति प्राचीन खड़ाऊ और जूते मिले हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आठवीं सदी की हैं मानव अस्थियां
गढ़वाल यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश भट्ट के मुताबिक New research National Geographic ने यहां बिखरी मानव अस्थियों आठवीं सदी का बताया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
12 सालों में आयोजित होता है मेला
उत्तराखंड में सेलीब्रेट किए जाने वाले पर्व राजजात को इसी कुंड में आयोजित किया जाता है। हर 12 साल में यहां खास धार्मिक अनुष्ठान,पूजन-अर्चन किया जाता है।