Hindi

नागिन का खूंखार बदला, 4 बार डसा, हर बार इस वजह से बच गया युवक

Hindi

वाकई में नागिन लेती है बदला

नाग को मारने के बाद नागिन बदला लेती है, उसकी आखों में किलर की तस्वीर छप जाती है। ये फिल्मी कहानी कई बार सच्चाई बनकर सामने आई है।

Image credits: social media
Hindi

नागिन ने चार बार एक ही शख्स को डसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नागिन के बदले का मामला सामने आया है। जो एक ही शख्स को चार बार डस चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

नाग-नागिन की मैटिंग में दखल

सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव नाग-नागिन क्रीड़ा में लिप्त थे, इस दौरान 18 वर्षीय चंद्रशेखर ने दोनों पर डंडे से हमला कर दिया थ।

Image credits: social media
Hindi

युवक ने नाग को उतारा मौत के घाट

युवक के हमले में नाग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं नागिन झाड़ियों में छिप गई थी। इसके बाद से नागिन इस युवक का पीछा करती रहती है।

Image credits: social media
Hindi

नागिन का बदला

साल 2024 में 29 अगस्त को चंद्रशेखर जब वह खेत जा रहा था, इस दौरान नागिन ने उसे डस लिया। हालांकि तत्काल इलाज मिल जाने से युवक की जान बच गई।

Image credits: social media
Hindi

सोते समय लिपट गई नागिन

15 अक्टूबर को एक बार फिर इस नागिन ने सोते समय चंद्रशेखर को डस लिया, प्राथमिक उपचार केंद्र ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया। आखिरकार युवक की जान बच गई।

Image credits: social media
Hindi

नागिन ने तीसरी बार की कोशिश

21 नवंबर को इस नागिन ने तीसरी बार चंद्रशेखर को डस लिया। लेकिन किस्मत से इस बार भी इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।

Image credits: social media
Hindi

चौंथी बार भी डस लिया नागिन ने

वही 3 दिसंबर को एक बार फिर इस नागिन ने चंद्रशेखर को डस लिया, इस बार वो मच्छरदानी के अंदर सो रहा था।

Image credits: social media
Hindi

मौत को छूकर टक्क से बाहर आया चंद्रशेखर

चंद्रशेखर को कुल चार बार ये नागिन डस चुकी है, जिससे इस ज़हर को लेकर उसकी एंटी बॉडी बन चुकी है। वही घर वाले एलर्ट रहते हैं। जिससे हर बार वो मौत को छूकर वापस आ जाता है।

Image credits: social media

भक्त के जवाब से अनिरुद्धाचार्य हो गए चारों खाने चित्त ?

Year ender 2024: बच्चों के ये नाम रहे ट्रेंड में, इस साल की देखें LIST

Year Ender 2024 : काशी, अयोध्या ही नहीं ये 10 टूरिस्ट प्लेस रहे खचाखच

Google का ये जवाब सुनते ही कोमा में गया शख्स ?