नाग को मारने के बाद नागिन बदला लेती है, उसकी आखों में किलर की तस्वीर छप जाती है। ये फिल्मी कहानी कई बार सच्चाई बनकर सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में नागिन के बदले का मामला सामने आया है। जो एक ही शख्स को चार बार डस चुकी है।
सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव नाग-नागिन क्रीड़ा में लिप्त थे, इस दौरान 18 वर्षीय चंद्रशेखर ने दोनों पर डंडे से हमला कर दिया थ।
युवक के हमले में नाग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं नागिन झाड़ियों में छिप गई थी। इसके बाद से नागिन इस युवक का पीछा करती रहती है।
साल 2024 में 29 अगस्त को चंद्रशेखर जब वह खेत जा रहा था, इस दौरान नागिन ने उसे डस लिया। हालांकि तत्काल इलाज मिल जाने से युवक की जान बच गई।
15 अक्टूबर को एक बार फिर इस नागिन ने सोते समय चंद्रशेखर को डस लिया, प्राथमिक उपचार केंद्र ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया। आखिरकार युवक की जान बच गई।
21 नवंबर को इस नागिन ने तीसरी बार चंद्रशेखर को डस लिया। लेकिन किस्मत से इस बार भी इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।
वही 3 दिसंबर को एक बार फिर इस नागिन ने चंद्रशेखर को डस लिया, इस बार वो मच्छरदानी के अंदर सो रहा था।
चंद्रशेखर को कुल चार बार ये नागिन डस चुकी है, जिससे इस ज़हर को लेकर उसकी एंटी बॉडी बन चुकी है। वही घर वाले एलर्ट रहते हैं। जिससे हर बार वो मौत को छूकर वापस आ जाता है।