Hindi

न वकील, न पुलिसवाला, गारंटी से शादी तुड़वाता है ये शख्स,बस इतनी सी फीस

Hindi

शादी तोड़ने वाले शख्स की दुनिया में चर्चा

स्पेन में एक शख्स ने कभी मजाक में शादी तोड़ने का काम किया था, जो आज उसका बिजनेस बन गया है। पूरी दुनिया में वह 'शादी तोड़ने वाला' के नाम से फेमस है। उसका नाम वारेया (Varea) है।

Image credits: Freepik
Hindi

गारंटी के साथ तुड़वाता है शादी

यह शख्स लोगों की डिमांड पर शख्स शादी तुड़वाता है। अगर कोई शादी नहीं करना चाहता या अपनी शादी से ऊब गया है या किसी अन्य वजह से इससे दूर भाग रहा है तो इस शख्स के पास आता है।

Image credits: Freepik
Hindi

शादी तुड़वाने का चार्ज कितना है

यह आदमी गारंटी से शादी तुड़वाने के लिए 500 यूरो यानी करीब 47,000 रुपए चार्ज करता है। वह इतना पॉपुलर है कि दिसंबर यानी अगले तीन महीने तक उसकी बुकिंग फुल हो चुकी है।

Image credits: Pexels
Hindi

रिश्ते तुड़वाने का ऑनलाइन ऐड

वारेया ने एक ऑनलाइन विज्ञापन में लिखा- 'अगर शादी को लेकर संशय में हैं, मना नहीं कर पा रहे, तो चिंता न करें, मैं आपकी शादी पर आपत्ति जताऊंगा और उसे तुड़वाऊंगा।'

Image credits: Pexels
Hindi

शादी तुड़वाने की भारी डिमांड

शादी में अड़चन डालने का उसका अनोखा तरीका काफी लोकप्रिय है। बड़ी संख्या में लोग शादी तुड़वाने आते हैं। न्यूजफ्लैश को दिए इंटरव्यू में वारेया ने बताया कि इतनी डिमांड से हैरान है।

Image credits: Pexels
Hindi

शादी रोकने का अनोखा तरीका

वारेया कभी सीक्रेट लवर बनकर शादी रोक देता है तो कई कुछ अलग ढंग का नाटक करता है। अगर मेहमान बड़कर उसे थप्पड़ मारना चाहें तो वह 4,700 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज लेकर ऐसा करने देता है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या इतनी आसानी से टूट जाती है शादी

वारेया का यह काम शादी की रस्मों में कुछ समय के लिए तनाव लाती है लेकिन वह उसमें खलल डाल देता है। उस पर पुलिस एक्शन इसलिए नहीं होता, क्योंकि लोगों की डिमांड पर ऐसा करता है।

Image credits: Pexels

युवक की बात सुनकर बेहोश हो गया ATM के बाहर बैठा गार्ड

हम, घर पर सबसे ज्यादा क्या खाते है ? देखें मजेदार जवाब

OMG ! यहां चोरी हो जाती हैं बीवियां...जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'

बहन तू RK को ट्राय कर, GF को मिला जोर का झटका