Hindi

पोर्न स्टार बनने के लिए पति को छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली लूसी बैंक्स ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पहले अपनी बैंक की नौकरी छोड़ी। इसके बाद पति को तलाक दे दिया था।

Hindi

खुलकर जीने की थी चाहत

लूसी कहती थी कि वे अपनी बैंक की नौकरी से काफी परेशानी थीं और उनकी सारी फ्रीडम जैसे छिन सी गई थी। इसलिए उन्होंने खुद को समय देने का फैसला किया।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

दो बच्चों की मां है लूसी

लूसी दो बच्चों की मां भी हैं। वे कहती हैं कि अब पोर्न इंडस्ट्री से उन्हें बैंक की नौकरी से चार गुना ज्यादा कमाई होती है। इससे वे अपना जीवन आसानी से गुजार सकती हैं।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

लूसी को देखने के पैसे चुकाते हैं लोग

लूसी के ओनली फैन क्लब में हजारों पेड सब्सक्राइबर्स हैं, जो उनके एडल्ट वीडियोज देने के लिए अच्छी खासी फीस भी चुकाते हैं। लूसी एक अवॉर्ड विनिंग पोर्न स्टार हैं।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

17 साल की उम्र में मिली थी नौकरी

लूसी ने बताया कि 17 साल की उम्र में उनकी बैंक में नौकरी लग गई थी और 21 साल की उम्र में वो कॉर्पोरेट बैंकर बन गई। हालांकि, लूसी अपने बैंकिंग करियर से परेशान हो गई थी।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

इस तरह आया करियर में बदलाव

लूसी ने बताया कि 10 साल के बैंकिंग करियर में उसे काफी ज्यादा दबाव में काम करना होता था। वहीं बैंक द्वारा दिए जाने वाले टारगेट भी बहुत ज्यादा होते थे, जिससे वे परेशानी होने लगी थीं।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

और पति को दे दिया तलाक

यहीं से लूसी ने ठान लिया था कि वे अब अपनी बैंक की नौकरी छोड़ देंगी। इसी दौरान लूसी ने अपने पति को भी तलाक दे दिया। इसके बाद उन्होंन एडल्ट क्लब ओनली फैन के लिए काम शुरू किया।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

और रखा एडल्ट इंडस्ट्री में कदम

लूसी ने बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में उन्हें उनकी एक दोस्त लेकर आई जो पहले से यहां काम करती थी। लूसी को नौकरी छोड़ने के बाद पैसों की जरूरत थी, जिसके बाद उन्होंने यह काम चुना।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

खुद बनाए अपने वीडियोज

लूसी ने कहा कि उनके लिए खुद के एडल्ट वीडियो शूट करना एक बड़ी चुनौती थी पर धीरे-धीरे वो समझ गई कि उनके सब्सक्राइबर्स क्या देखना पसंद करते हैं।

Image credits: lucy banks instagram
Hindi

अपने काम से खुश हैं लूसी

लूसी कहती हैं कि वे अपने काम से बहुत खुश हैं और अपने दो बेटों को अच्छी तरह पाल रही हैं । लूस ने कहा कि अपने इस काम को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार का दुख नहीं है।

Image credits: lucy banks instagram

Hanuman Jayanti: पाकिस्तान में आज भी मौजूद है ये चमत्कारी हनुमान मंदिर

Adult मॉडल ने अपने फॉलोअर्स से कर डाली एक अजीब डिमांड

दुनिया की सबसे खूबसूरत वैज्ञानिक : इनकी हॉट फोटोज देखकर खा जाएंगे धोखा