Hindi

जापान जा रहे विमान में चली गंदी फिल्म, केबिन क्रू ने किया ये इंतजाम

Hindi

सिडनी से जापान जा रहे विमान में चली गंदी फिल्म

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से जापान के हानेडा जा रहे क्वांटास फ्लाइट में यात्रियों के लिए लगे एंटरटेनमेंट सिस्टम में अश्लील फिल्म चलने लगी।

Image credits: X-@tehranluv
Hindi

फ्लाटइ QF59 में हुई घटना

घटना फ्लाटइ QF59 में हुई। यात्रियों खासकर बच्चों वाले परिवारों को इससे बड़ी परेशानी हुई। अश्लील वीडियो बंद करने का विकल्प भी नहीं दिया गया था।

Image credits: X-@tehranluv
Hindi

फ्लाटइ में दिखाई गई Daddio फिल्म

फ्लाटइ में "Daddio" (2023) फिल्म दिखाई गई। यह R- रेटेड फिल्म है। डकोटा जॉनसन और सीन पेन की इस फिल्म में सेक्सुअल कंटेंट है।

Image credits: X-@tehranluv
Hindi

फिल्म रोकने के लिए नहीं था विकल्प

एक यात्री ने रेडिट पर बताया, "इसे रोकना, धीमा करना या बंद करना असंभव था। बच्चों के साथ यात्रा कर रहे परिवारों के लिए यह बहुत परेशानी भरा था।"

Image credits: X-@Video_Forensics
Hindi

मनोरंजन प्रणाली में आई थी तकनीकी खराबी

क्वांटास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट के दौरान मनोरंजन प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई थी।

Image credits: X- Qantas
Hindi

क्रू मेंबर्स ने अनुकूल विकल्प से बदला

क्रू मेंबर्स ने स्क्रीन ठीक करने की कोशिश की। ऐसा नहीं हो सका तो फिल्म को बच्चों के लिए ज्यादा अनुकूल विकल्प से बदला गया।

Image credits: X-Qantas
Hindi

क्वांटास ने मांगी माफी

क्वांटास के प्रवक्ता ने घटना के लिए माफी मांगी है। कहा कि यह फिल्म स्पष्ट रूप से पूरी फ्लाइट के दौरान चलाने के लिए उपयुक्त नहीं थी। हम इस अनुभव के लिए ग्राहकों से क्षमा मांगते हैं।

Image Credits: X-@OnDisasters