Hindi
AI के मुताबिक केवल दो बाघों के साथ लाओस( LAOS) सबसे नीचे पायदान पर है।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
वियतनाम के पास महज 5 बाघ ( VIETNAM- 5 Tiger) ही हैं ।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में कुल 22 बाघ हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
चीन की ग्रोथ में बाघों का संहार हुआ है, यहां महज 55 टाइगर बचे हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
हिमालय की गोद में बसे भूटान में अब 103 टाइगर ही बचे हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
AI के मुताबिक बांग्लादेश के मैंग्रोव वन में बाघों की संख्या 106 है
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
मलेशिया में कुल 150 बाघ जंगलों की रौनक बरकरार रखे हुए हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
टूरिस्ट की फेवरेट च्वाइस में शुमार थाईलैंड में अब 189 बाघ बचे हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
हिमालय की तराई में बसे नेपाल में बाघों की तादाद 355 है।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में 450 टाइगर हैं ।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
रूस 520 बाघों के साथ टाइगर टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
Image credits: @AMAZlNGNATUREHindi
भारत में टाइगर की संख्या सबसे ज्यादा है, यहां 3,167 टाइगर हैं।
Image credits: @AMAZlNGNATURE