भारत में 20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। घर-घर में इस पर्व के लिए खूब तैयारियां की जा रही हैं।
हाल में दुल्हन की मेंहदी पिक तजी से वायरल हो रही हैं। इसने अपने हाथों पर मेंहदी से बेहद खास मैसेज लिखा था जो अब वायरल हो रहा है।
करवा चौथ पर यदि आप भी अपने पार्टनर को खुश करना चाहती हैं तो मेंहदी से कुछ बेहद रोमांटिक शायरी रचा सकती हैं।
चांद सितारों से जग जगमगाया है।
करवा चौथ का ये खास दिन आया है।।
आज तो है बस मुझे अपने पिया का इंतजार।
करूंगी तुम्हें जी भरकर प्यार।।
मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सिंदूर
हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां
लाल जोड़े ने भी निखारा मेरा नूर
दे दिया जो तेरे हाथों में हाथ
अब सात जन्मों तक रहेंगे साथ...
करवा चौथ की रात हुई बेहद खास ।
मेरी लाइफ की सबसे रोमांटिक रात ।।
प्यार में खोना है तुम्हारे साथ ।
सात जन्मों तक बना रहे हमारा ये साथ।।
सांसों की महक तेरे साथ है ।
विश्वास की सौगात तेरे साथ है ।।
श्रद्धा की रात में मंगल कामना लिए ।
करवा चौथ मेरे लिए सबसे खास है।।
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई।
करवा चौथ पर खिले मन खुशियां छाईं।।
करके ऋंगार आज तुमको रिछाऊंगी।
भर ले ना बाहों में आज नहीं शर्माउंगी।।
व्रत रखा है मैंने, प्यारी सी ख्वाहिश हो।
सदा रहें साथ, ना जोर आजमाइश हो।।
हर जीवन में आपका संग हो।
घर में सदा हर रंग हो ।।
तमन्ना ना हो कोई मेरी।
मरूं तो सजीला ये अंग हो।।
करवा चौथ पर BJP, कांग्रेस और AAP का बड़ा ऑफर ?
JAPAN ही नहीं रावण की लंका में भी जलते दीप,10 देशों में दिवाली की धूम
Karva Chauth पर इस ट्रिक से करें पत्नी को खुश, बची रहेगी जेब
पाकिस्तानी अंकल की दीवानी भारत की बेटी, किया निकाह,शॉकिंग लव स्टोरी