Hindi

करवाचौथ 2024: दुल्हन की मेंहदी हुई वायरल,ऐसे करें पति को करें इम्प्रेस

Hindi

भारत में 20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। घर-घर में इस पर्व के लिए खूब तैयारियां की जा रही हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

हाल में  दुल्हन की मेंहदी पिक तजी से वायरल हो रही हैं। इसने अपने हाथों पर मेंहदी से बेहद खास मैसेज लिखा था जो अब वायरल हो रहा है। 

Image credits: @log.kya.kahenge
Hindi

 करवा चौथ पर यदि आप भी अपने पार्टनर को खुश करना चाहती हैं तो मेंहदी से कुछ बेहद रोमांटिक शायरी रचा सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

चांद सितारों से जग जगमगाया है।

करवा चौथ का ये खास दिन आया है।।

आज तो है बस मुझे अपने पिया का इंतजार।

करूंगी तुम्हें जी भरकर प्यार।।

Image credits: freepik
Hindi

मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सिंदूर

हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां

लाल जोड़े ने भी निखारा मेरा नूर

दे दिया जो तेरे हाथों में हाथ

अब सात जन्मों तक रहेंगे साथ...

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

करवा चौथ की रात हुई बेहद खास ।

मेरी लाइफ की सबसे रोमांटिक रात ।।

प्यार में खोना है तुम्हारे साथ ।

सात जन्मों तक बना रहे हमारा ये साथ।।

Image credits: pexels
Hindi

सांसों की महक तेरे साथ है ।

विश्वास की सौगात तेरे साथ है ।।

श्रद्धा की रात में मंगल कामना लिए ।

करवा चौथ मेरे लिए सबसे खास है।।

Image credits: Freepik
Hindi

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई।

करवा चौथ पर खिले मन खुशियां छाईं।।

करके ऋंगार आज तुमको रिछाऊंगी।

भर ले ना बाहों में आज नहीं शर्माउंगी।।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

व्रत रखा है मैंने, प्यारी सी ख्वाहिश हो।

सदा रहें साथ, ना जोर आजमाइश हो।।

Image credits: Freepik
Hindi

हर जीवन में आपका संग हो।

घर में सदा हर रंग हो ।।

तमन्ना ना हो कोई मेरी।

मरूं तो सजीला ये अंग हो।।

Image credits: social media

करवा चौथ पर BJP, कांग्रेस और AAP का बड़ा ऑफर ?

JAPAN ही नहीं रावण की लंका में भी जलते दीप,10 देशों में दिवाली की धूम

Karva Chauth पर इस ट्रिक से करें पत्नी को खुश, बची रहेगी जेब

पाकिस्तानी अंकल की दीवानी भारत की बेटी, किया निकाह,शॉकिंग लव स्टोरी