Hindi

सोते-सोते ही लखपति बन गई ये महिला, अकाउंट में आ गए इतने लाख

Hindi

सोकर जीतीं 9 लाख रुपए

भारत की सिलिकॉन वैली और टेक्‍नोलॉजी हब बेंगलुरु (Bengaluru) की एक इन्वेस्टमेंट बैंकर ने हाल ही में सोकर 9 लाख रुपए कमा लिए हैं। ये पैसे उसे ईनाम के तौर पर मिले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Wakefit स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम चैंपियन

सीजन 3 स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम चैंपियन बनने वाली महिला इन्वेस्टमेंट बैंकर साईश्वरी हैं। नींद पूरी कर उन्होंने बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप वेकफिट (Wakefit) 'स्लीप चैंपियन' बनी हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या था कॉम्पटिशन

महिला इस प्रोग्राम की 12 'स्लीप इंटर्न' में शामिल थी इंटर्नशिप प्रोग्राम उन लोगों के लिए था, जिनके लिए नींद पहली प्रॉयरिटी है। इनमें इंटर्न को हर रात 8-9 घंटे सोने की जरूरत थी।

Image credits: Freepik
Hindi

दिन में 20 मिनट पावर नैप

इसके साथ ही पार्टिसेपेंट को दिन में 20 मिनट की पावर नैप भी लेना पड़ता है। हर को प्रीमियम गद्दा और स्लीप ट्रैकर मिला था, ताकि उनके नींद के पैटर्न की निगरानी की जा सके।

Image credits: Freepik
Hindi

स्लीप चैंपियन के लिए वर्कशॉप

इंटर्न ने अपनी नींद की आदतों को सुधारने और स्लीप चैंपियन बनने के लिए एक्सपीरिएंस्ड स्लीप एडवाइजर के नेतृत्व में रेगुलर वर्कशॉप में हिस्सा लेते थे।

Image credits: Freepik
Hindi

Wakefit स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन

इस प्रोग्राम के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 3 पार्ट में स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में इतने रजिस्ट्रेशन में 51 इंटर्न को मौका मिला था।

Image Credits: Freepik