भारत की सिलिकॉन वैली और टेक्नोलॉजी हब बेंगलुरु (Bengaluru) की एक इन्वेस्टमेंट बैंकर ने हाल ही में सोकर 9 लाख रुपए कमा लिए हैं। ये पैसे उसे ईनाम के तौर पर मिले हैं।
सीजन 3 स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम चैंपियन बनने वाली महिला इन्वेस्टमेंट बैंकर साईश्वरी हैं। नींद पूरी कर उन्होंने बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप वेकफिट (Wakefit) 'स्लीप चैंपियन' बनी हैं।
महिला इस प्रोग्राम की 12 'स्लीप इंटर्न' में शामिल थी इंटर्नशिप प्रोग्राम उन लोगों के लिए था, जिनके लिए नींद पहली प्रॉयरिटी है। इनमें इंटर्न को हर रात 8-9 घंटे सोने की जरूरत थी।
इसके साथ ही पार्टिसेपेंट को दिन में 20 मिनट की पावर नैप भी लेना पड़ता है। हर को प्रीमियम गद्दा और स्लीप ट्रैकर मिला था, ताकि उनके नींद के पैटर्न की निगरानी की जा सके।
इंटर्न ने अपनी नींद की आदतों को सुधारने और स्लीप चैंपियन बनने के लिए एक्सपीरिएंस्ड स्लीप एडवाइजर के नेतृत्व में रेगुलर वर्कशॉप में हिस्सा लेते थे।
इस प्रोग्राम के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 3 पार्ट में स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में इतने रजिस्ट्रेशन में 51 इंटर्न को मौका मिला था।