Hindi

UP में Killer भेड़िया के बारे में 10 Fact,1झपट्टे में करता है काम तमाम

Hindi

आदमखोर हुआ भेड़ियों का झुंड

यूपी के बहराइच और आसपास के इलाकों में भेड़िआ नरभक्षी हो गए हैं। अब तक 9 बच्चों  समेत 10 लोगों को निवाला बना चुका है।  

Image credits: FACEBOOK
Hindi

झुंड में रहना पसंद

भेड़िये मांसाहारी जीव हैं। जंगल में उनके इलाके में शेर भी एंट्री नहीं करते, वे सबसे बड़े शिकारी माने जाते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

10 मील दूर से बुला लेते हैं झुंड को

भेड़िये झुंड में रहना पसंद करते हैं। वे जंगल में एक दूसरे से बात करने के लिए ऊंची हुंकार भरते हैं। उनका गुर्राहट 10 मील दूर तक सुन सकते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

भेड़िया बनाता है फैमिली

भेड़िये अपने बच्चों को शिकार करना सिखाते हैं। वे अपने झुंड के घायल भेड़ियों की  देखभाल करते हैं और फैमिली की भी जिम्मेदारी संभालते हैं । 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

.भेड़िये बेहद तेज गति से दौड़ सकते हैं, उनकी स्पीड 55 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

नुकीलों दांतों से सख्त खाल को नोंचने में सक्षम

भेड़िये एक बार में 5 मीटर ऊंची छलांग लगा सकते हैं। इसके मुंह में 42 नुकीले दांत होते हैं, जिससे वो शिकार करता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

एक छपट्टा में काम तमाम

भेड़िये का पंजा का 4 इंच चौड़ा और 5 इंच लंबा होता है। वो एक झपट्टे में शरीर के बड़े हिस्से का मांस नोंच लेता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

भेड़िया का वजन

भेड़िये की लेंथ 4.5-6.5 फ़ीट तक होती है, औसत वज़न 60-110 पाउंड के बीच होता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

भारत में पाया जाता है मिक्स ग्रे कलर का भेड़िया

भेड़िये की खाल का कलर ग्रे होता है, हालांकि ये ब्लैक या व्हाइट भी हो सकता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

मीलों दूर से सूंघ लेता शिकार

भेड़िये बहुत दूर से स्पष्ट सुन सकता है। उसकी सूंघने की क्षमता बहुत अच्छी होती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

भारत में भेड़ियों की दो प्रजातियां पाई जाती हैं। ग्रे भेड़िया (canis lupus pallipes) और हिमालयी भेड़िया या तिब्बती भेड़िया ( canis lupus chanko) ।

Image Credits: FACEBOOK