Hindi

दुनिया की सबसे तेज 10 ट्रेनें, पटरी से 2 इंच ऊपर दौड़ती है ये Train

Hindi

दुनिया की 10 fastest train

इंसान के लाइफ में सबसे कीमती चीज हैं समय, वहीं तेज रफ्तारों ट्रेन ने लोगों का बहुत टाइम सेफ करना शुरु किया है। यहां हम 10 fastest train के बारे में आपको बता रहे हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

Maglev Train: 460 km/h

शंघाई मैग्लेव की मैक्सिमम स्पीड 460 किमी/घंटा है। ये ट्रेक पर electromagnetic force से दौड़ती है, जो इसे पटरी से ऊपर उठाने में मदद करता है। इसकी हाइस्ट स्पीड 501 किमी/घंटा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

CR Harmony: 350 km/h

चाइना रेलवे (CR) की हेक्सी ट्रेन को हार्मनी ( Harmony ) के नाम से भी जाना जाता है । इसकी स्पीड 350 किमी/घंटा है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

CR Fuxing: 350 km/h

चाइना रेलवे फ़क्सिंग ( CR Fuxing ) को चीन रेलवे कॉर्पोरेशन ने डेव्लप किया है। फ़क्सिंग ट्रेनें 350 किमी/घंटा की स्पीड से चलती हैं । टेस्टिंग में इसे 420 किमी/घंटा तक चलाया गया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

DB ICE: 350 km/h (जर्मनी)

ICE 3, या इंटरसिटी-एक्सप्रेस 3, सीमेंस और बॉम्बार्डियर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मल्टीपल-यूनिट ट्रेनों की फैमिली मेंबर है। जर्मनी में क्लास ICE 3 सीरीज ट्रेंने संचालित की जाती हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

TGV: 320 km/h

फ्रांस की इस ट्रेन को अप्रैल  2007 में 574.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया था। Train a Grand Vitesse (TGV) ने हाईस्पीड ट्रेनों के लिए मिसाल कायम की थी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

JR Shinkansen: 320 km/h

जापान ने साल 1964 में ही वर्ल्ड को हाई स्पीड रेलवे से इंट्रोड्यूस कराया था। Shinkansen ट्रैक पर 300 किमी की स्पीड से ट्रेनें दौड़ाई जा रही हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

ONCF Al Boraq: 320 km/h

अफ्रीकी देश मोरक्को में नवंबर 2108 में फ्रांस के सपोर्ट से बनी TGV Euroduplex ट्रेनें चलाई जाती हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटे है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

Renfe AVE 103: 310 km/h

स्पेन की Alta Velocidad Espana (AVE) की रफ्तार 310 किलोमीटर है। हालांकि इसे जुलाई 2006 में 404 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ाया गया था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

Korail KTX-Sancheon: 305 km/h

दक्षिण कोरिया में सियोल और बुसान के मध्य केटीएक्स (KTX) को 305 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जाता है। 2004 में शुरु की ये ट्रेन फ्रांस की TGV टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

Trenitalia Frecciarossa 1000: 300 km/h

इटली की ट्रेनिटेलिया ईटीआर1000 ट्रेन की स्पीड 300 किमी प्रति घंटे है। इससे पहले जब साल 2017 में इसकी टेस्टिंग की गई थो तो इसने 394 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया था।

Image credits: FACEBOOK

सांप- नेवला में खूंखार जंग, इसे हटना पड़ा पीछे, Pics, Video वायरल

बालों को चूमा, पीछे हाथ फेरा ! ठरकी बुड्ढे की हरकत कर देगी हैरान

Kashmir को बेहद खास बनाते हैं ये 8 मंदिर, हर हिंदू चाहता है माथा टेकना

Team India को मिलेगी लेडी J Bumrah ? एक्शन ही नहीं Yorker में भी माहिर