Kashmir को बेहद खास बनाते हैं ये 8 मंदिर, हर हिंदू चाहता है माथा टेकना
Viral Aug 19 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
1. वैष्णो देवी मंदिर
जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर बेहद पवित्र स्थान है। हिंदू अपने जीवन में कम से कम एक बार देवी मां के दर्शन करना चाहता है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
2. रणबीरेश्वर मंदिर
जम्मू में रणबीरेश्वर मंदिर जे एंड के सिविल सचिवालय फ्रंट पर स्थित है। यहां 12 क्रिस्टल ‘लिंगम’ हैं ।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
3. रघुनाथ मंदिर
जम्मू सेंटर में स्थित रघुनाथ मंदिर में श्रीराम सीता, हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित हैं। ये मंदिर महाराजा गुलाब सिंह और उनके बेटे महाराजा रणबीर सिंह ने बनवाया था।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
4. अमरनाथ मंदिर (पहलगाम)
हिंदुओं मान्यताओं में अमरनाथ मंदिर (Amarnath Temple) के दर्शन सबसे खास होता है। दुर्गम यात्रा होने के बावजूद यहां भक्त पुण्य लाभ कमाने के लिए आते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
5. शंकराचार्य मंदिर
भगवान शिव को समर्पित शंकराचार्य मंदिर (Shankaracharya Temple) कश्मीर के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है। ये अष्टकोणीय बेसमेंट पर बना मंदिर है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
6.मार्तंड सूर्य मंदिर
भगवान भास्कर को समर्पित मार्तंड सूर्य मंदिर 8वीं शताब्दी के दौरान निर्मित हुआ था। ये 84 स्तंभों पर टिका था। हालांकि अब ये जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गया है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
7. खीर भवानी मंदिर
कश्मीर के तुल-मूल गांव में खीर भवानी टेंपल एक झरने के ऊपर स्थित है। चारों तरफ सुरम्य पहाड़ियां मन मोह लेती हैं। यहां चांवल और दूध की बनी खीर चढ़ाने की परंपरा है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
8.शारदाशक्ति पीठ :
उरी से करीब 70 किमी दूर पीओके में शारदाशक्ति पीठ बेहद फेमस मंदिर है। कश्मीरी पंडितों के लिए ये बेहद पवित्र स्थल है।