Hindi

Israel के किसान हैं इतने hi-tech,fish farming में भी है टेक्नालॉजी

Hindi

इजरायल-ईरान के बीच युद्ध के आसार

इजरायल और ईरान के बीच जंग के हालात बन चुके हैं। हमास प्रमुख की हत्या के बाद इस्लामिक राष्ट्र गोलबंदी कर रहे हैं। हालांकि इजरायल अकेला ही इन सब पर भारी पड़ सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल में फॉर्मर भी एडवांस

इजरायल केवल हथियारों के दम पर ही नहीं, बल्कि खेती-किसानी में भी महारत हासिल कर चुका है। डेरी, फिश फॉर्मिंग में भी ये देश विकसित मुल्कों का गुरू बन चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

पानी की हर बूंद का इस्तेमाल

इज़राइल के पास बहुत कम पानी है। वह एग्रीकल्चर फील्ड में ड्रिप, इंजेक्शन टेक्नीक का इस्तेमाल करता है। इसका बहुत पॉजिटिव असर देखने को मिलता है। खेत में खरपतवार ऑटो कंट्रोल हो जाती है

Image credits: FACEBOOK
Hindi

इजरायली किसान लेते हैं साल में तीन फसलें

agriculture इंजीनियर सिम्चा ब्लास ने इजरायल में आमूलचूल चेंजेस किए हैं। पानी की भीषण कमी के बावजूद किसान साल में 3 फसलें लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल में स्टोरेज की यूनिक टेक्नालॉजी

इजरायल में वेयर हाउस को वाटर और एयरफ्रूफ बनाया जाता है। जिससे इसमें कीड़े लगने की गुजाइश नहीं रहती है। अब अफ्रीका में इसी टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

कीटनाशक से फ्रेंडली कीटों को नहीं होता नुकसान

इज़राइल रासायनिक से ज्यादा नेचुरल फर्टिलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करता है। यहां ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है, जो फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को मारती है। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

फ्रेंडली कीट की वजह से पैदावार में बढोतरी

इन दवाइयों से तितली, भौंरों को कोई नुकसान नहीं होता। दुनिया के 30 से ज्यादा देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

डेरी फार्मिंग

इज़राइल ने डेरी फार्मिंग में जबरदस्त तरीके से काम किया है। पशुओं का खानपान, रहवास के जरिए दुग्ध उत्पादन में भारी बढोतरी हुई है। अब चीन भी इसे फॉलो कर रहा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

किसानों को नई टेक्नीक ने बनाया हाइटेक

इज़राइली किसानों के लिए साइंटिस्ट ने साफ्टवेयर डेव्लप किया गया है। हर नई टेक्नीक को ये फॉर्मर इस्तेमाल करते हैं। जिससे इसकी पैदावार में बढोतरी होती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

ओस की हर बूंद का इस्तेमाल

इजरायल रात में आसमान से गिरने वाली ओस की बूंद का भी सही तरीके से इस्तेमाल करता है। वो ट्रे लगाकर इसे संरक्षित करता है, फिर ड्रेप के जरिए फसलों की जड़ तक इसे पहुंचाया जाता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

टैंक में ही पानी को कर दिया जाता है फिल्टर

इज़राइल में जलभंडार ना के बराबर हैं। पानी की कमी की वजह से मछली पालन की नई टेक्नीक ने दुनिया का ध्यान खींचा है। जीरो डिस्चार्ज टेक्नीक से यहां ड्रमों में फिश फॉर्मिंग की जाती है।

Image Credits: FACEBOOK