Hindi

पाकिस्तान में निकाह शूट ने मचाया कोहराम, SRK का खास कनेक्शन

Hindi

DDLJ का सीन किया रिएक्रिएट

पाकिस्तानी दुल्हन आइशी ( Eishi ) ने Dilwale Dulhania Le Jayenge मूवी के एक सीन को रिक्रिएट किया है।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

निकाह का प्रीसूट हुआ वायरल

आइशी के निकाह के प्रीसूट की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं। शौहर के साथ दुल्हन के इस अदाज ने लोगों को अट्रेक्ट किया है।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

फोटोग्राफर का नंबर मांग रहे यूजर्स

ट्रेन के दरवाजे पर आइशी और उनके शौहर ने खुशनुमा अंदाज में पोज दिए हैं। यूजर्स ने फोटोग्राफर arsalan arshad  को इसका क्रेडिट देते हुए उसकी जमकर तारीफ की है। 

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

खूबसूरत लहंगे ने बढ़ाई आइशी की खूबसूरती

आइशी ने निकाह के प्रीशूट के लिए क्लासिक व्हाइट लहंगा चुना, जिसे एक शानदार कैन स्कर्ट के साथ डिजाइन किया गया था।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखे आइशी

हाफ आस्तीन वाले लहंगे के नेकलाइन ब्लाउज ने उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। लाइटिंग बॉर्डर वाला ग्रीन दुपट्टा उनके लुक को बेहद शानदार बना रहा था।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

हैंडसम लुक में दिखे आइशी के शौहर

दूल्हे ने लहंगा की बॉर्डर से मैच करते हुए शेरवानी पहनी थी। बियर्ड में लुक में आइशी के शौहर बेहद हैंडसम दिख रहे थे। 

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

SRK की मूवी के सीन को किया रिक्रिएट

आइशी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सिमरन की तरह दौड़ते हुए ट्रेन के दरवाजे पर खड़े अपने शौहर का हाथ थामा। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Image credits: arsalanarshadphotography
Hindi

आइशी को सोशल मीडिया पर मिली ढेरों बधाइयां

sunset को निहारती ये तस्वीर इस एल्बम की दूसरी पिक है जो यूजर्स को बेहद पसंद  आ रही है।  

Image credits: arsalanarshadphotography

Viral Pics : भांजी के लिए मामी की दीवानगी, पति को छोड़ रचाई शादी

Israel की एजेंसी Mossad से क्यों थरथर कांपते हैं दुश्मन,जानें 10 फैक्ट

सपेरे से लेकर रिक्शा तक...इन 15 वजहों से बांग्लादेश की है अलग पहचान

18 देश में शादी की उम्रः यहां सिर्फ 15 साल में बेटी बन जाती है दुल्हन