Viral Pics : भांजी के लिए मामी की दीवानगी, पति को छोड़ रचाई शादी
Hindi

Viral Pics : भांजी के लिए मामी की दीवानगी, पति को छोड़ रचाई शादी

शोभा का सुमन पर आया दिल
Hindi

शोभा का सुमन पर आया दिल

बिहार के गोपालगंज में सुमन नाम की महिला ने अपने पति को छोड़ कर भांजी शोभा को अपने पति के रूप में स्वीकर कर लिया है।  

Image credits: @AfrozJournalist
भांजी और मामी की लव स्टोरी
Hindi

भांजी और मामी की लव स्टोरी

ऐसा कहा जा रहा कि ये दोनों पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थीं। वे लिव इन में रह रहीं थीं। 

Image credits: @AfrozJournalist
शोभा ने सुमन के साथ लिए 7 फेरे
Hindi

शोभा ने सुमन के साथ लिए 7 फेरे

आकिरकार  शोभा और सुमन ने बेलवा गांव के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली। स्थानीय लोग ने सवाल जरुर उठाए, लेकिन कपल की जिद के आगे हार गए। 

Image credits: @AfrozJournalist
Hindi

शोभा-सुमन ने पारंपरिक अंदाज में की शादी

शोभा और सुमन ने मंदिर में सभी रस्मों को पूरा किया। दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहीं थीं। इस दौरान शोभा शर्ट-पेंट तो सुमन साड़ी में दिखाई दीं। 

Image credits: @AfrozJournalist
Hindi

सुमन ने शोभा से जताई उम्मीद

सुमन ने शादी के बाद कहा कि वे अपने डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से डरती हैं, कहीं आगे चलकर शोभा उन्हें छोड़ ना दें।  

Image credits: @AfrozJournalist
Hindi

शोभा ने दिलाया सुमन को भरोसा

वहीं शोभा ने कहा कि वे सुमन को बहुत प्यार करती हैं। उसे बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं  हैं। वे पूरी लाइफ उसके ही साथ रहेंगी। 

Image credits: @AfrozJournalist
Hindi

सुमन- शोभा की शादी का वीडियो हुआ वायरल

शादी के बाद सुमन और शोभा ने एक दूसरे को पूरी मर्जी से अपनाने की बात कही है। ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं। 

Credits: @AfrozJournalist
Hindi

मामी -भांजी के रिश्ते पर उठे सवाल

भारत में मामा- मामी का भांजे-भाजियों से रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसे में इस रिलेशन में शादी पर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।

Image credits: @AfrozJournalist

Israel की एजेंसी Mossad से क्यों थरथर कांपते हैं दुश्मन,जानें 10 फैक्ट

सपेरे से लेकर रिक्शा तक...इन 15 वजहों से बांग्लादेश की है अलग पहचान

18 देश में शादी की उम्रः यहां सिर्फ 15 साल में बेटी बन जाती है दुल्हन

रिपोर्ट छोड़िए जनाब, इस हिडनबर्ग गांव की दिलचस्प कहानी भी पढ़ लीजिए