Hindi

ईरान में 4K तो USA में 80K साल पुराना पेड़,देखें दुनिया के 10 Old Tree

Hindi

दुनिया के 10 सबसे पुराने पेड़

पेड़ों की दुनिया बड़ी अनोखी है. यहां हम आपको पृथ्वी पर ज्ञात सबसे पुराने 10 पेड़ों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

मेथुसेलह ( Methuselah)

कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में ग्रेट बेसिन ब्रिसलकोन पाइन ट्री लगभग 4,855 वर्ष पुराना माना जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एलर्स मिलेनारियो ( Alerce Milenario)

चिली में पैटागोनियन सरू ( Patagonian cypress ) ट्री की उम्र 2,400 से 5,484 वर्ष आंकी गई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्रोमेथियस ( Prometheus ), आयु: 4,900 वर्ष

व्हीलर पीक, नेवादा, यूएसए में साल 1964 में एक रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक ने ही इस पेड़ को काट दिया था। इसमें 4,862 छल्ले गिने गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सर्व-ए अबरकुह ( Sarv-e Abarqu )

 ईरान में स्थित साइप्रस का पेड़, कम से कम 4,000 वर्ष पुराना माना जाता है। इसकी गिनती एशिया के सबसे पुराने पेड़ों में होती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Old Rasmus ( पुराना रासमस)

सोनफजेलेट नेशनल पार्क, स्वीडन ( Sonfjället National Park, Sweden ) में स्थित Norway spruce (Picea abies) पेड़ 9,500 वर्ष पुराना माना जाता है। 

 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एलर्स ट्री (Alerce Tree)

चिली ( Chile ) में स्थित Alerce (Fitzroya cupressoides) पेड़ की उम्र तकरीबन 3,600 वर्ष मानी जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ते मटुआ नगाहेरे ( Te Matua Ngahere)

Waipoua Forest, न्यूजीलैंड में स्थित Kauri (Agathis australis) की उम्र तकरीबन 1,500 से 2,500 वर्ष के बीच है। इसे "Father of the Forest" कहा जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पंडो, (Pando)

 Utah, USA में क्वेकिंग एस्पेन कॉलोनी में स्थित पंडो ( Pando, क्लोनल) पेड़ों 80,000 वर्ष से अधिक पुराना माना जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लैंगरन्यू यू ( Llangernyw Yew ) -

सेंट डिगैन के पैरिश चर्च के चर्चयार्ड में स्थित ये पेड़, कम से कम 4 से 5000 वर्ष पुराना है। इस पेड़ को ऐतिहासिक महत्व का माना जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ओल्ड त्जिक्को (Old Tjikko) -

 नॉर्वे स्प्रूस, लगभग 9,560 वर्ष पुराना ये पेड़ Fulufjället National Park, Sweden में स्थित है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जोमन सुगी ( Jomon Sugi )

याकुशिमा द्वीप, जापान में स्थित क्रिप्टोमेरिया पेड़ की उम्र अनुमानतः 2,170 से 7,200 वर्ष पुरानी मानी जाती है। इसकी उम्र को लेकर कई बार बहस छिड़ चुकी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

साल में 4 बार अंधा हो जाता है सांप,इतने बार बदलता स्किन,जानें 10 फैक्ट

कलुयग में हर घर के इस कमरे मौजूद रहता बालि ? क्या आपने किया महसूस

अनिरुद्धाचार्य ने बताई पैसा कमाने की सबसे सॉलिड स्कीम ?

अनिरुद्धाचार्य ने बताया पत्नी का गुस्सा शांत करने का शर्तिया इलाज ?