भारत में लगभग हर हाथ में मोबाइल है, हम हर सेकंड कुछ ना कुछ खोजते रहते हैं। अब गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वर्ड का खुलासा किया है। देखें लिस्ट...
साल 2024 में ऑल आइज ऑन राफा ( All Eyes on Rafah) सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इजरायल के हमले के बाद गाजा के इस इलाकों को लेकर लोगों की क्यूरोसिटी रही ।
विराट कोहली- अनुष्का शर्मा ने फरवरी 2024 में अपने बेटे के नाम रिवील किया था। इस संस्कृत वर्ड का मीनिंग जानने के लिए खूब सर्चिंग की गई है। इसका अर्थ होता है 'निराकार' ।
पूनम पांडे ने की मौत की फर्जी खबर शेयर की गई थी। इसके बाद सर्वाइकल कैंसर की सर्चिंग बढ़ गई थी। दुनियाभर में महिलाओं में ये रोग तेजी से बढञ रहा है।
संजय लीला भंसाली की बेव सीरीज हीरामंडी की रिलीज के बाद तवायफ वर्ड भी खूब सर्च किया गया। इसका मीनिंग महफिलों में नृत्य और गीत से मनोरंजन किया जाता है।
साहित्य, मीडिया पर डिम्योर शब्द खूब इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद लोगों ने इसका अर्थ जानने के लिए गूगल किया। इसका मीनिंग विनम्र या शर्मीला होता है।
भगदड़ के लिए स्टेमपेड (Stampede) शब्द का इस्तेमाल किया गया, हालांकि ज्यादातर लोगों के लिए ये नया शब्द था।
आईपीएल कॉमेन्ट्री से लेकर सोशल मीडिया के मीम्स तक साल 2024 में Moye Moye शब्द छाया रहा । ये एक सॉन्ग का टाइटल है, जिसका मीनिंग होता है "माई बैड ड्रीम"।
इसका अर्थ पवित्र या पवित्रीकरण से जुड़ा है। ये धर्म और ऐसी किसी आध्यात्मिक क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है।
ईसाई धर्मावलंबियों में गुड फ्राइडे खुशियों का त्यौहार है। हर साल की तरह ये वर्ड ट्रेंड में बना रहा ।
ये वर्ड एकदम नया जान पड़ता है। हालांकि साल 2024 में कई जगह ये शब्द सुनने को मिला है। इसका अर्थ होता है- स्नेह से भरा।