Hindi

कौन हैं Nikita और रीता कौशिक, जिनकी वजह से AI इंजीनियर ने किया सुसाइड

Hindi

AI इंजीनियर की खुदकुशी पर बवाल

बेंगलुरू में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड नोट ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जज रीता कौशिक पर लगाया पक्षपात का आरोप

अतुल सुभाष ने नोएडा में रह रही अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उत्तर प्रदेश के जौनपुर की फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज रीता कौशिक पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

निकिता सिंघानिया ने हर तरफ से कर रखा था परेशान

सुभाष के सुसाइड नोट के मुताबिक उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने उनपर 9 झूठे मामले दर्ज करवाए हैं। उन्हें महीने में कई बार बेंगलुरू से जौनपुर पेशियां अटेंड करने जाना पड़ता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सुभाष ने 24 में से 23 पन्नों में किया निकिता का जिक्र

मृतक ने पत्नी पर कोर्ट की जिरह के दौरान सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, वहीं इस दौरान जज के हंसते रहने की बात अपने सुसाइड नोट में कही है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

निकिता की बात पर जज ने हंसकर दी सहमति ?

अतुल ने कोर्ट से कहा कि NCRB का डेटा में लाखों पुरुष झूठे केस की वजह से सुसाइड कर रहे हैं। इस पर निकिता ने कोर्ट में कहा कि तो तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते , इस पर जज हंस हंस दीं 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जज पर लगाया घूस मांगने का आरोप ?

सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में जज रीता कौशिक पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मामला सैटल करने के लिए उनसे 5 लाख रुपए की डिमांड की गई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

महीने में 40 हजार का भऱण पोषण ले रही थी निकिता

सुभाष के सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वो इस रकम से कम में राजी नहीं थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सुभाष के सुसाइड के बाद एक्स पर निकिता सिंघानिया को अरेस्ट करने और जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

महिला कर रहीं अधिकारों का भरपूर दुरुपयोग

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि- Gender equality is now the biggest joke in the world…इस शख्स ने भारत की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

नागिन का खूंखार बदला, 4 बार डसा, हर बार इस वजह से बच गया युवक

भक्त के जवाब से अनिरुद्धाचार्य हो गए चारों खाने चित्त ?

Year ender 2024: बच्चों के ये नाम रहे ट्रेंड में, इस साल की देखें LIST

Year Ender 2024 : काशी, अयोध्या ही नहीं ये 10 टूरिस्ट प्लेस रहे खचाखच