बेंगलुरू में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड नोट ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है।
अतुल सुभाष ने नोएडा में रह रही अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उत्तर प्रदेश के जौनपुर की फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज रीता कौशिक पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।
सुभाष के सुसाइड नोट के मुताबिक उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने उनपर 9 झूठे मामले दर्ज करवाए हैं। उन्हें महीने में कई बार बेंगलुरू से जौनपुर पेशियां अटेंड करने जाना पड़ता है।
मृतक ने पत्नी पर कोर्ट की जिरह के दौरान सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, वहीं इस दौरान जज के हंसते रहने की बात अपने सुसाइड नोट में कही है।
अतुल ने कोर्ट से कहा कि NCRB का डेटा में लाखों पुरुष झूठे केस की वजह से सुसाइड कर रहे हैं। इस पर निकिता ने कोर्ट में कहा कि तो तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते , इस पर जज हंस हंस दीं
सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में जज रीता कौशिक पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मामला सैटल करने के लिए उनसे 5 लाख रुपए की डिमांड की गई थी।
सुभाष के सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया पर 3 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वो इस रकम से कम में राजी नहीं थी ।
सुभाष के सुसाइड के बाद एक्स पर निकिता सिंघानिया को अरेस्ट करने और जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि- Gender equality is now the biggest joke in the world…इस शख्स ने भारत की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।