हमास के बाद अब इजराइल ने आतंकी गुट हिजबुल्ला पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने साउथ लेबनान स्थित हिज्बुल्ला के ठिकानों पर तगड़ा हमला किया है।
इजराइली सेना का मकसद हमास के साथ-साथ हिजबुल्ला को भी नेस्तनाबूत करना है। बता दें कि हिजबुल्ला हमास के समर्थन में अक्सर इजराइल पर हमले करता है।
गाजा की सुरंगों में हमास के लड़ाकों को निशाना बना रही इजराइली सेना 2 बार हमास चीफ याह्या सिनवार को पकड़ने के बेहद नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।
हमास चीफ याह्या सिनवार बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है, जिसकी वजह से वो अब भी गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल उसके खान यूनिस में छिपे होने की आशंका है।
दूसरी ओर हमास की पॉलिटिकल विंग का चीफ इस्माइल हानिया गाजा में सीजफायर करवाने के लिए कतर में है। वो कॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान से भी जंग रुकवाने की गुहार लगा चुका है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गाजा के दक्षिण में IDF का अभियान अभी कई महीनों तक चलेगा। इजराइली फोर्स पूरी तरह से हमास का सफाया करना चाहती है।
वहीं, IDF चीफ हेर्जी हालेवी ने हमास के खात्मे को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि लादेन को मारने में अमेरिका को 10 साल लगे थे। इसलिए वक्त तो हमें भी लगेगा।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दोनों तरफ से 50,000 से ज्यादा लोग घायल हैं।