इजराइल की मार से Gaza में इतना मलबा, हटाने में लगेंगे 252 महीने
World news Feb 06 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
गाजा में इतना मलबा कि हटाने में लगेंगे 21 साल
इजराइल-हमास जंग भले ही थम चुकी है, लेकिन गाजा के लोगों को इससे उबरने में 21 साल लगेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
UNEP ने गाजा में बिखरे विस्फोटकों पर जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने कहा है कि Gaza में युद्ध के बाद बिखरे मलबे और विस्फोटक सामग्री को हटाने में ही करीब 252 महीने लग जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
गाजावासियों को लंबी रिहैबिलिटेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा
UNEP के ED इंगर एंडरसन के मुताबिक, गाजा में पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते वहां के लोगों को दिक्कत भरी और लंबी रिहैबिलिटेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रंप बोले- गाजा के लोगों को शरण दें मुस्लिम देश
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा था- गाजा के विस्थापित फिलिस्तीनियों को पड़ोसी देशों मिस्र और जॉर्डन को अपने यहां शरण देनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा को अलग तरीके से डेवलप करना चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप गाजा की मरम्मत कर उसे एक टूरिज्म और बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जिसे लोग मिडिल ईस्ट के रिवेरा के रूप में पहचानें।
Image credits: Getty
Hindi
अरब लीग ने किया ट्रंप का विरोध
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की इस योजना का अरब लीग के देशों ने विरोध किया है। मुस्लिम देशों में शामिल मिस्र, सऊदी अरब, UAE, कतर और फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने उनके बयान की आलोचना की है।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रंप ने ऐसा कोई कदम उठाया तो बढ़ जाएगा खतरा
मुस्लिम देशों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अगर ऐसा कोई कदम उठाया तो पूरे मिडिल ईस्ट में खतरा बढ़ जाएगा। इससे टकराव के हालात पैदा होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड जैसे देश भी ट्रंप के खिलाफ
इतना ही नहीं, ट्रंप के इस बयान की आलोचना करने वालों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देश भी शामिल हैं।