कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के 25% लोग कभी न कभी किसी न किसी टीवी शो पर जरूर आए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादातर अमेरिकी अपना 90% समय अपने घर में ही रहते हैं।
कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमरीकी लोग हर साल 35,000 टन पास्ता खा जाते हैं।
एक फैक्ट ये भी है कि हर 45 सैकेंड में अमेरिका का एक घर आग में जल जाता है।
अमरीका के लोग हर साल 4.20 करोड़ लाख चेक साइन करते हैं।
अमरीकी हर दिन 18 एकड़ के बराबर पिज्जा खा जाते हैं।
करीब-करीब अमेरिका का हर नागरिक एक साल में 600 कोल्ड ड्रिंक्स पी जाता है।
अमेरिका में लोग हर साल 1.50 करोड़ हॉट डॉग खा जाते हैं।
अमरिका के लोग हर साल 54-55 अरब डॉलर यानी करीब 30 लाख करोड़ का जुआ खेल जाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में हर महिला का औसतन वजन 50 किलो तक है।
बूझो तो जानें! वो अक्षर जो नहीं मिलेगा किसी अमेरिकी स्टेट के नाम में
अमेरिका की 10 सबसे बड़ी इमारतें, 1 तो आधा KM से भी ज्यादा ऊंची
दुनिया के 9 देशों पर भारी अकेले अमेरिका का मिलिट्री बजट, किसका कितना?
CIA, FBI, ONI, US में हैं कितनी खुफिया एजेंसियां, करती हैं क्या काम