Hindi

बूझो तो जानें! वो अक्षर जो नहीं मिलेगा किसी अमेरिकी स्टेट के नाम में

Hindi

अमेरिका में 50% लोगों के पास सिर्फ 2.5% पैसा

अमेरिका के 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की 33 प्रतिशत दौलत है। वहीं, 50% के पास सिर्फ 2.5% धन है।

Image credits: freepik
Hindi

हर दिन 4.40 करोड़ अखबर पढ़ते हैं अमेरिकी

अमेरिकी लोग हर दिन करीब 4 करोड 40 लाख अखबार पढ़ के फेंक देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के सभी राज्यों के नाम लिखेंगे तो भी 'Q' का यूज नहीं होगा

अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमेरिका के सभी 50 राज्यों के नाम लिखें, तो सारे अक्षर प्रयोग कर लेंगे सिवाए ‘Q’ के।

Image credits: freepik
Hindi

अमेरिकी की पहली राजधानी न्यूयॉर्क

कम ही लोग जानते होंगे कि अमेरिका की पहली राजधानी न्यूयॉर्क थी, लेकिन बाद में इसे वशिंगटन डीसी कर दिया गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

अमेरिका के इस शहर में पशुओं की संख्या इंसानों से तीन गुना

अमेरिका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या मनुष्यों से 3 गुना अधिक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

465 पेड़ों के बराबर कागज यूज करता है हर 1 अमेरिकी

हर अमेरिकी अपनी पूरी जिंदगी में 465 पेड़ों के बराबर कागज का इस्तेमाल करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रांस से मिली थी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी

अमेरिका की पहचान द स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस ने 1884 में USA को गिफ्ट में दिया था।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुनिया की पहली टेलीफोन डायरेक्ट्री अमेरिका में छपी

दुनिया की सबसे पहली टेलीफोन डाइरेक्ट्री 1878 में अमेरिका में छपी थी, जिसमें सिर्फ 1 पेज था और उस पर 50 नाम दर्ज थे।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के झंडे में 50 स्टार, 13 स्ट्रिप्स

अमेरिका के झंडे में 50 स्टार और 13 स्ट्रिप्स हैं। 50 सितारे देश के 50 राज्यों का जबकि पट्टियां 13 मूल उपनिवेशों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका में है दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट

अमेरिका का अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बिजी हवाई अड्डा है।

Image credits: Freepik

अमेरिका की 10 सबसे बड़ी इमारतें, 1 तो आधा KM से भी ज्यादा ऊंची

दुनिया के 9 देशों पर भारी अकेले अमेरिका का मिलिट्री बजट, किसका कितना?

CIA, FBI, ONI, US में हैं कितनी खुफिया एजेंसियां, करती हैं क्या काम

हल्के में न लें इजराइल को,क्यों हमास पर टूटा नेतन्याहू के सब्र का बांध