Hindi

हल्के में न लें इजराइल को,क्यों हमास पर टूटा नेतन्याहू के सब्र का बांध

Hindi

फिर छलका इजराइल के सब्र का बांध

बेंजामिन नेतन्याहू के सब्र का बांध एक बार फिर छलकता दिख रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि शनिवार दोपहर तक हमास हमारे बंधक रिहा नहीं करेगा तो सीजफायर टूट जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने हमास को दिया शनिवार तक का वक्त

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ 4 घंटे मीटिंग के बाद हमास को ये चेतावनी दी है। बता दें कि हमास शनिवार को कुछ बंधकों को रिहा करने वाला है।

Image credits: X/Twitter
Hindi

Gaza के आसपास सैनिकों को बढ़ाने का आदेश

नेतन्याहू ने कहा- हमास हमारे बंधकों को रिहा करने से मुकर रहा है। इसके चलते मैंने IDF को गाजा के आसपास सैनिकों की संख्या बढ़ाने का ऑर्डर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

बंधक रिहा नहीं किए तो सीजफायर समझो खत्म

नेतन्याहू के मुताबिक, अगर हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं करता तो संघर्ष विराम खत्म हो जाएगा। हम दोबारा हमला करेंगे और ये जंग अब हमास के खात्मे तक चलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना की गाजा डिवीजन के सैनिकों की छुट्टियां कैंसिल

इसके साथ ही इजराइली सेना की गाजा डिवीजन के सैनिकों की सभी छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इजराइल अबकी आर-पार के मूड में है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली रक्षा मंत्री ने सेना को अलर्ट पर रखा

वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री ने भी सेना को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मतलब अब हमास के लिए बंधकों की रिहाई जरूरी है, वरना इजराइल को रोक पाना मुश्किल होगा।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल पर लगाया बड़ा आरोप

इससे पहले हमास ने आरोप लगाया था कि इजराइली सेना गाजा जाने वाली मदद को बीच में रोक कर सीजफायर तोड़ रही है। ऐसे में वो बंधकों की रिहाई बीच में ही रोक देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल के 251 लोगों को बनाया था बंधक

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइल के 251 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से 173 को रिहा कर दिया है, जबकि 78 लोग अब भी उसकी कैद में हैं। इनमें 44 ही जिंदा बचे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बंधक नहीं छूटे तो गाजा बनेगा राख का ढेर

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इजराइल की बात का समर्थन करते हुए हमास को सभी बंधक छोड़ने को कहा है। ऐसा नहीं हुआ तो Gaza राख का ढेर बन जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप ने गाजा पर कब्जा कर उसे डेवलप करने की बात भी कही

ट्रंप ने गाजा पर कब्जा कर उसे डेवलप करने की बात कही थी। साथ ही ये भी कहा था कि मिस्र-जॉर्डन को फिलिस्तीनियों को शरण देनी चाहिए। उनके इस बयान का अरब वर्ल्ड ने विरोध किया था।

Image credits: Getty

10 देश, जहां रात के समय अकेले निकलना मतलब मौत को दावत!

PHOTOS: फ्रांस में यूं हुआ PM मोदी का स्वागत, गर्मजोशी से मिले मैक्रों

फ्रेंच फ्राइज से लेकर फ्रेंच Kiss तक..फ्रांस से इन शब्दों का कोई लेना देना ही नहीं

लाश से शादी, रेलवे प्लेटफॉर्म पर kiss, जानें फ्रांस की 10 अनोखी बातें