इजराइल-हमास के बीच पिछले 8 महीने से चल रही जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर बेन ग्विर इतमार ने अपनी ही सरकार को धमकी दी है।
इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन ग्विर इतमार ने कहा है कि हमास का पूरी तरह खात्मा किए बिना अगर जंग रोकने की कोशिश हुई तो हम सरकार गिरा देंगे।
बेन ग्विर इजराइल की दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी रिलिजियस जिओनिस्ट से संबंध रखते हैं। वे कट्टर यहूदी नेता माने जाते हैं।
बेन ग्विर का मानना है कि इजराइल में गैर यहूदियों को वोटिंग का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। वे मुसलमानों को यहूदी समुदाय और इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं।
बता दें कि बेन ग्विर 2021 में पहली बार इजराइली संसद नीसेट के मेंबर बने। वे फिलिस्तीनियों और हमास से शांति समझौता करने के सख्त खिलाफ हैं।
बेन ग्विर के बारे में कहा जाता है कि एक बार येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद के पास किसी फिलिस्तीनी ने उन्हें पत्थर मार दिया था। इस पर उन्होंने अरबियों की हत्या करने को कहा था।
बता दें कि बेन ग्विर का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा है कि अब इजराइल-हमास जंग खत्म करने का समय आ चुका है।
इजराइल ने कुछ दिनों पहले राफा इलाके में हमला किया था, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरी दुनिया में इजराइल का जमकर विरोध हुआ।
इजराइल-हमास जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी। साथ ही वे 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना गाजा ले गए थे।