World news

ईरान-इजराइल में छिड़ी जंग तो कौन ज्यादा ताकतवर, देखें मिलिट्री पावर

Image credits: Social media

ईरान-इजराइल में तनातनी बढ़ने के आसार

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। इसके बाद इजराइल पर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर दोनों देशों में जंग छिड़ती है तो जानें कौन किस पर भारी पड़ेगा?

Image credits: Social media

वर्ल्ड मिलिट्री रैंकिंग

इस मामले में ईरान जहां दुनिया में 18वें नंबर पर है, वहीं इजराइल उससे महज एक पायदान पीछे यानी 17वें स्थान पर है।

Image credits: freepik

आबादी

ईरान की जनसंख्या करीब 8.50 करोड़ है। वहीं इजराइल की आबादी महज 95 लाख है। यानी जनसंख्या में ईरान भारी है।

Image credits: freepik

सैनिक संख्या

ईरान की सेना में 5.75 लाख एक्टिव सैनिक हैं। वहीं इजराइल के पास ये संख्या सिर्फ 1.73 लाख है। यानी यहां भी ईरान ज्यादा ताकतवर है।

Image credits: freepik

रिजर्व फोर्स

ईरान के पास 3.50 लाख रिजर्व फोर्स है, जबकि इजराइल के पास 4.65 लाख है। यानी इस मामले में इजराइल ज्यादा पावरफुल है।

Image credits: freepik

पैरामिलिट्री फोर्स

ईरान के पास पैरामिलिट्री फोर्स 90 हजार है, जबकि इजराइल के पास सिर्फ 8 हजार है। यानी यहां फिर ईरान ज्यादा ताकतवर है।

Image credits: freepik

फाइटर जेट्स

ईरान के पास 541 एयरक्रॉफ्ट हैं, जबकि इजराइल के पास 601 एयरक्रॉफ्ट हैं। इजराइल के पास 241 फाइटर एयरक्रॉफ्ट हैं, वहीं ईरान के पास सिर्फ 196 हैं। यहां इजराइल ज्यादा भारी है।

Image credits: Getty

टैंक्स

ईरान के पास 4071 टैंक्स हैं, जबकि इजराइल के पास 2200 हैं।

Image credits: Getty

आर्मर्ड व्हीकल

ईरान के पास 69,685 बख्तरबंद वाहन हैं, जबकि इजराइल के पास 56,290 हैं। इस मामले में ईरान ज्यादा ताकतवर है।

Image credits: Getty

सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी

ईरान के पास 580 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं, जबकि इजराइल के पास 650 हैं। यहां इजराइल ईरान पर भारी है।

Image credits: Getty

मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स

इजराइल के पास 300 रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं, जबकि ईरान के पास ये आंकड़ा 1085 है। यानी यहां ईरान ज्यादा पावरफुल है।

Image credits: Getty

नेवी

इजराइल के पास 67 नेवी फ्लीट हैं, जबकि ईरान के पास 101 हैं। इजराइल के पास 5 पनडुब्बियां हैं, जबकि ईरान के पास 19 हैं। नेवी में ईरान इजराइल पर भारी है।

Image credits: Getty

रक्षा बजट

इजराइल का पिछला रक्षा बजट 2430 करोड़ डॉलर था, जबकि ईरान का महज 555 करोड़ डॉलर। यानी इस मामले में इजराइल ज्यादा ताकतवर है।

Image credits: Getty