Hindi

KBC में मिलने वाली धनराशी से भी मंहगी बिकी चुकी है 1 किलो चाय

Hindi

चाय एक मामूली ड्रिंक नहीं

चाय एक मामूली ड्रिंक नहीं बल्कि एक बूस्टर की तरह काम है करती।

Image credits: Social media
Hindi

चाय का दीवाना

भारत से लेकर जापान और चीन से लेकर लेकर तुर्की चाय का दीवाना है।

Image credits: Social media
Hindi

चाय के कई लग्जरी ब्रांड

चाय के कई लग्जरी ब्रांड ऐसे होते हैं जो खास तरह से तैयार किए जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सावधानी से तैयार किए जाते हैं चाय

लग्जरी ब्रांड के चाय को बहुत ही सावधानी से तैयार किया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

दुनिया की सबसे महंगी चाय

चीन में दुनिया की सबसे महंगी चाय तैयारी की जाती है। इसका नाम दा-होंग- पाओ-टी है।

Image credits: Social media
Hindi

चीन में मिलने वाले सबसे महंगी चाय

चीन में मिलने वाले सबसे महंगी चाय को फुजियान प्रांत के पहाड़ों में उगाई जाती है।

Image credits: Social media
Hindi

दा-होंग- पाओ-टी

दा-होंग- पाओ-टी को साल 2005 में 20 ग्राम 30 हजार डॉलर के हिसाब से बेचा गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

दा-होंग-पाओ-टी की 1 किलो की कीमत 9 करोड़ रुपये

दा-होंग- पाओ-टी की 1 किलो की कीमत 9 करोड़ रुपये है।

Image credits: Freepik

क्या ईरान की अपनी 1 कमजोरी के चलते गई इब्राहिम रईसी की जान?

इब्राहिम रईसी से पहले 4 गहरे जख्म झेल चुका है ईरान, जानिए कब-क्या हुआ

5000 नेताओं की सूली पर लटका 'तेहरान का कसाई' बन गए थे इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद अब क्या करेगा ईरान?