Hindi

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद अब क्या करेगा ईरान?

Hindi

हेलिकॉप्टर हादसे में इब्राहिम रईसी समेत 9 लोग मारे गए

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। अजरबैजान से लौटते वक्त वरजेघन के पास हुए हादसे में उनके अलावा ईरान के विदेश मंत्री समेत 9 लोग मारे गए।

Image credits: Wikipedia
Hindi

राष्ट्रपति की मौत के बाद अब आखिर क्या होगा ईरान में?

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मौत के बाद सवाल उठता है कि आखिर ईरान में अब क्या होगा। आइए जानते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्या कहता है ईरान का इस्लामिक रिपब्लिक कांस्टिट्यूशन?

ईरान के इस्लामिक रिपब्लिक कांस्टिट्यूशन के मुताबिक, अगर पद पर रहते हुए राष्ट्रपति की मौत होती है तो फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट को उसका चार्ज दिया जाता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

रईसी की मौत के बाद वाइस प्रेसिडेंट संभालेंगे जिम्मेदारी

यानी इब्राहिम रईसी के बाद अब वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद मोखबर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई से कन्फर्मेशन के बाद वो पद ग्रहण करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

3 सदस्यीय काउंसिल के मेंबर होंगे मोहम्मद मोखबर

अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मोहम्मद मोखबर तीन सदस्यीय काउंसिल के मेंबर भी होंगे, जिसमें उनके अलावा पार्लियामेंट के स्पीकर और ज्यूडिशरी के हेड भी शामिल रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इब्राहिम रईसी की मौत के 50 दिन के भीतर होगा राष्ट्रपति चुनाव

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के 50 दिन के भीतर 3 मेंबर वाली इस काउंसिल पर प्रेसिडेंशियल इलेक्शन करवाने की जिम्मेदारी होगी। यानी 10 अगस्त से पहले ईरान में राष्ट्रपति चुनाव होंगे।

Image credits: freepik@zlatko_plamenov
Hindi

2021 में Iran के राष्ट्रपति बने थे इब्राहिम रईसी

बता दें कि इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति बने। उनकी छवि ईरान के कट्टरपंथी नेता की थी और वो ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई के काफी करीबी माने जाते थे।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के मशहाद में पैदा हुए थे Ebrahim Raisi

इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर, 1960 को ईरान के मशहाद में हुआ था। 63 साल के रईसी ने 1988 में ईरान-इराक युद्ध के बाद हजारों पॉलिटिकल कैदियों को फांसी दिलवाई थी।

Image Credits: Wikipedia