ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 19 मई को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी पुष्टि की है।
हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर के फौरन बाद ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने अपनी सेना को अलर्ट कर दिया है।
ईरान के सुप्रीम लीडर व धर्मगुरु अली खामेनेई ने देर रात कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें बचाव अभियान के साथ ही ताजा हालात पर भी चर्चा हुई।
ईरान की सरकार ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड (IRGC) को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी ने स्पेशल स्क्वॉड्स को हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
इसके अलावा ईरान के प्रमुख शहरों में बसीज फोर्स उतारी गई है। ईरान के उन कुर्द बहुल इलाकों की चौकसी भी बढ़ा दी गई है, जहां पिछले साल सरकार विरोधी आंदोलन हुए थे।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में ईरान और इजराइल के बीच तनातनी हो चुकी है। ईरान का आरोप है कि दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए गए इजराइली हमले में उसके सैन्य कमांडर की मौत हुई।
इसके बाद ईरान ने इजराइल के कुछ इलाकों पर हमला भी किया था, जिसके बाद दोनों ही देशों में एक बार फिर तनातनी का माहौल है।
वहीं, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के विमान हादसे के बाद ईरान अब और चौकन्ना हो गया है। ऐसे में छोटी-सी गलती भी दुनिया को किसी बड़े युद्ध की तरफ धकेल सकती है।
बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति 19 मई को अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। वहां से लौटते वक्त शाम 7 बजे उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया था।
अजरबैजान-ईरान सीमा पर वरजेघन शहर के पास हुए इस हादसे में इब्राहिम रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत की खबर है।