ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर है। ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी घोषणा की है। हालांकि, अभी ईरान की सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
वहीं, रईसी की मौत पर इजराइल के धर्मगुरुओं ने खुशी जताते हुए इसे ईश्वर का न्याय बताया है। इजराइल के कई रब्बियों ने ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर हादसे को ईश्वर का दखल बताया है।
इजरायली मीडिया पोर्टल यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल के रब्बी मीर अबुतबुल ने एक फेसबुक पोस्ट में रईसी को ‘तेहरान का जल्लाद’ तक कह दिया है।
इजरायल के रब्बी मीर अबुतबुल ने कहा- वो यहूदियों को फांसी देना चाहता था, इसलिए ईश्वर ने इजरायल से नफरत करने वाले शख्स को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में खत्म कर दिया।
इजरायल के रब्बी मीर अबुतबुल ने कहा- ये हादसा ईश्वर का न्याय है। बता दें कि ईरान इजरायल को कट्टर दुश्मन मानता है और कई बार खुले मंच से यहूदयों को खत्म करने की बात कह चुका है।
एक और इजराइली रब्बी बेन आर्टजी ने इस घटना को ईश्वर की नाराजगी बताते हुए कहा- बहुत हो गया। ईश्वर कह रहा है कि तुमने उन्हें नाराज कर दिया है।
रब्बी यित्जचक बत्जरी ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रईसी की तुलना बाइबिल के खलनायक हामान से कर डाली। उन्होंने लिखा- दुष्ट हामान हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार को अजरबैजान से लौटते वक्त शाम 7 बजे लापता हो गया था। इस हादसे में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई।