ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार 19 मई को हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना अजरबैजान और ईरान की सीमा के निकट जोल्फा में हुई।
ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है। वहां से लौटते समय जोल्फा शहर के पास ये हादसा हो गया।
रईसी के काफिले में 3 हेलिकॉप्टर थे, जिनमें से दो पर मंत्री और अधिकारी सवार थे और वे सुरक्षित ईरान पहुंच गए। वहीं एक में राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन थे।
खबर है कि खराब मौसम के चलते हादसा हुआ है। जहां हादसा हुआ, वहां रेस्क्यू के लिए ड्रोन भी भेजे गए हैं लेकिन मौसम में गड़बड़ी के चलते दिक्कतें आ रही हैं।
ईरान के गृह मंत्री ने कहा कि अभी तक राष्ट्रपति से कोई बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, हेलिकॉप्टर में उनके साथ गए लोगों ने इमरजेंसी कॉल कर राष्ट्रपति के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।
ईरान के कट्टरपंथी नेता इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति बने। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई का करीबी माना जाता है।
14 दिसंबर, 1960 को ईरान के मशहाद में पैदा हुए इब्राहिम रईसी को लेकर ये भी कहा जाता है कि वे अयातुल्ला खामनेई के उत्तराधिकारी होंगे।
बता दें कि 1988 में ईरान-इराक युद्ध के बाद हजारों पॉलिटिकल कैदियों को फांसी देने में शामिल होने की वजह से अमेरिका ने इब्राहिम रईसी पर प्रतिबंध लगा दिया था।