पूरी दुनिया में मुस्लिमों की आबादी अभी ईसाइयों के बाद दूसरे नंबर पर है। लेकिन दुनियाभर से आ रहे तमाम आंकड़ो के मुताबिक, मुस्लिम जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।
हालांकि, दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां अगले 7 साल में मुस्लिम आबादी कम हो जाएगी। यानी सात साल में यहां मुस्लिम जनसंख्या करीब 4% घट जाएगी।
तंजानिया दुनिया का ऐसा इकलौता देश है, जहां पर आने वाले कुछ सालों में अन्य धर्मों की अपेक्षा मुसलमानों की संख्या घटने वाली है।
Pew Research की रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 में तंजानिया में मुस्लिमों की आबादी 29.9 प्रतिशत थी, जो कि 2030 में घटकर 25.8 प्रतिशत रह जाएगी।
हालांकि, ओवरऑल देखा जाए तो तंजानिया में 2010 में करीब 1.34 करोड़ मुस्लिम थे, जो 2030 तक बढ़कर 1.96 करोड़ हो जाएंगे। यानी जनसंख्या तो बढ़ेगी पर औसतन आबादी में मुस्लिम कम होंगे।
भारत सरकार ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक 1951 से 2015 के बीच भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या करीब 43 प्रतिशत बढ़ी है।
Pew Research के मुताबिक, मुस्लिम की जनसंख्या इसी स्पीड से बढ़ती रही तो 2023 में पूरी दुनिया की कुल आबादी में इनका योगदान 26.4 प्रतिशत हो जाएगा।
2010 में जब दुनिया की जनसंख्या 6.9 अरब थी तो उस वक्त मुस्लिमों की आबादी 23.4 प्रतिशत यानी 1.61 अरब थी।