पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में लंबे समय से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां तक कि लोग पाकिस्तानी सरकार के काबू से बाहर हो गए हैं।
इसी बीच, पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों से घबराया पाकिस्तान अब पीओके को बचाने के लिए चीन के सामने गिड़गिड़ा रहा है।
पाकिस्तान के डिप्टी PM ईशाक डार ने कश्मीर मुद्दे पर अब चीन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, चीन ने भरोसा देते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान की संप्रभुता और अखंडता का समर्थन करता है।
पाक मीडिया के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि वो चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। भारत इस कॉरिडोर का विरोध करता है।
बता दें कि पीओके में भड़की हिंसा के बाद हाल ही में पीएम मोदी का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे।
दरअसल, कुछ दिनों पहले फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान से पीओके को वापस लेना इतना आसान नहीं है। पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और उसने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।
इसी के जवाब में मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगियों को पाकिस्तान का परमाणु बम सपने में दिखता है। पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहनी हैं तो पहना देंगे।
वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था- Pok भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे लेकर रहेंगे। भारत के नेताओं के रुख से घबराया पाकिस्तान अब चीन की शरण में पहुंच गया है।