हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में 13 मई को एक पूर्व भारतीय सैनिक की जान चली गई। नागपुर के रहने वाले इस पूर्व सैनिक का नाम कर्नल वैभव अनिल काले था।
कर्नल वैभव अनिल काले संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के लिए काम करते थे। UN एजेंसी में जाने से पहले वो जम्मू-कश्मीर राइफल्स में तैनात थे।
वैभव की मौत पर विदेश मंत्रालय ने दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। सरकार वैभव के शव को भारत लाने के लिए UN के संपर्क में है।
बता दें कि कर्नल वैभव की मौत तब हुई, जब वे राफा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे। उसी दौरान इजराइली टैंक के हमले में उनकी जान चली गई।
कर्नल वैभव ने 2022 में भारतीय सेना से रिटायरमेंट लिया था। वैभव अप्रैल 1998 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। वे महीनेभर पहले ही UN के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विभाग से जुड़े थे।
कर्नल वैभव ने 2009 से 2010 तक संयुक्त राष्ट्र में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम किया था। बता दें कि वैभव के भाई विशाल काले वायुसेना में रह चुके हैं।
सेना में रहते हुए वैभव कई एंटी-टेरर ऑपरेशन्स का हिस्सा रहे। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को रोकने वाले ऑपरेशन में भी वैभव शामिल थे।
बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 7 महीने से चल रही जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।