Hindi

Gaza पर इजराइली हमले में चली गई भारतीय की जान, कौन हैं वैभव अनिल काले

Hindi

Gaza में मानवीय मदद के दौरान हमले में गई जान

हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में 13 मई को एक पूर्व भारतीय सैनिक की जान चली गई। नागपुर के रहने वाले इस पूर्व सैनिक का नाम कर्नल वैभव अनिल काले था।

Image credits: Social media
Hindi

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के लिए काम करते थे कर्नल वैभव

कर्नल वैभव अनिल काले संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के लिए काम करते थे। UN एजेंसी में जाने से पहले वो जम्मू-कश्मीर राइफल्स में तैनात थे।

Image credits: Social media
Hindi

सरकार वैभव के शव को भारत लाने के लिए कर रही प्रयास

वैभव की मौत पर विदेश मंत्रालय ने दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। सरकार वैभव के शव को भारत लाने के लिए UN के संपर्क में है।

Image credits: Social media
Hindi

UN एजेंसी की तरफ से राफा में मदद करने पहुंचे थे कर्नल वैभव

बता दें कि कर्नल वैभव की मौत तब हुई, जब वे राफा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे। उसी दौरान इजराइली टैंक के हमले में उनकी जान चली गई।

Image credits: Social media
Hindi

कर्नल वैभव अप्रैल 1998 में भारतीय सेना में हुए थे शामिल

कर्नल वैभव ने 2022 में भारतीय सेना से रिटायरमेंट लिया था। वैभव अप्रैल 1998 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। वे महीनेभर पहले ही UN के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी विभाग से जुड़े थे।

Image credits: Getty
Hindi

2009 से 2010 तक UN में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर रहे

कर्नल वैभव ने 2009 से 2010 तक संयुक्त राष्ट्र में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम किया था। बता दें कि वैभव के भाई विशाल काले वायुसेना में रह चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सेना में रहते हुए वैभव कई एंटी टेरर ऑपरेशन में शामिल रहे

सेना में रहते हुए वैभव कई एंटी-टेरर ऑपरेशन्स का हिस्सा रहे। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को रोकने वाले ऑपरेशन में भी वैभव शामिल थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल युद्ध में 7 महीने में गईं 35000 जानें

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 7 महीने से चल रही जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image Credits: Getty