Hindi

वो 10 कारण, जिससे पूरी दुनिया को पाकिस्तान से डरना जरूरी

Hindi

1- बिना सामंजस्य परमाणु हथियार जुटाना

पाकिस्तान ने बिना किसी सामंजस्य के बेहद घातक परमाणु हथियार जुटा रखे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के खराब आर्थिक और राजनीतिक हालात भी उस एक खतरनाक देश बनाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2- चोरी से हासिल की न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी

पाकिस्तान के परमाणु जनक कादिर खान नीदरलैंड्स की फिजिकल डायनामिक्स रिसर्च लेबोरेटरी में काम करते थे। कादिर खान ने 1975 में यहां से न्यूक्लियर तकनीक चुरा ली।

Image credits: freepik
Hindi

3- परमाणु हथियार बनाकर दूसरे देशों को बेची तकनीक

पाकिस्तान ने अब्दुल कादिर की मदद से 1998 में परमाणु हथियार बनाए। कादिर ने परमाणु तकनीक दुनिया के दूसरे देशों को भी बेच दी। जिनमें ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं।

Image credits: Social media
Hindi

4- सैन्य तानाशाहों के पास सत्ता रहना

पाकिस्तान में 30 साल से भी ज्यादा सैन्य तानाशाहों का शासन रहा। 4 सैन्य सरकारें बनीं और सत्ता का कंट्रोल जनरल अयूब खान, याहया खान, जनरल जिया-उल-हक और जनरल परवेज मुशर्रफ के पास रहा।

Image credits: freepik
Hindi

5- सेना से मतभेद, मतलब सत्ता से बेदखल

पाकिस्तानी सेना चाहती है कि हर एक मामले में सरकार उसकी सलाह से ही फैसले करे। यहां तक कि सेना से मतभेद रखने वाले नेता को वहां सत्ता से बेदखल करना बहुत आसान है।

Image credits: freepik
Hindi

6- ISI का आतंकवादियों से लिंक

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकियों की फंडिंग से लेकर हर चीज का इंतजाम करती है। 2011 में जब एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन मारा गया, तो ISI पर सवाल उठे थे।

Image credits: Social media
Hindi

7- आतंकी संगठनों की ऐशगाह

पाकिस्तान आतंकियों और आतंकी संगठनों के लिए ऐशगाह है। वहां लश्कर-ए-तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन खुलेआम चल रहे हैं। दुनिया के तमाम आतंकी पाकिस्तान में शरण लेते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

8- FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान

आतंकवाद के खिलाफ एक्शन न लेने की वजह से FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बैन किए गए लोगों वाला तीसरा देश है।

Image credits: freepik
Hindi

9- पाकिस्तान में 40 से ज्यादा एक्टिव आतंकी संगठन

2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन PM इमरान खान से कबूल किया था कि उनके देश में 30 से 40 हजार आतंकी हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में 40 से ज्यादा आतंकी संगठन एक्टिव हैं।

Image credits: freepik
Hindi

10- आतंकवाद के खात्मे के नाम पर लेता है मोटी रकम

पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के नाम पर अमेरिका से मोटी रकम लेता है, लेकिन वहीं, पलने वाले आतंकी अमेरिका 9/11 जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

Image credits: freepik

दुश्मन को नाखूनों से नोंच-नोंचकर मार डालेंगे इजराइली, जानें किसकी धमकी

Israel नहीं सुन रहा किसी की,राफा के कोने-कोने से कर रहा हमास का खात्मा

कौन है बुशरा बीवी जिसकी शक्ल देखे बिना इमरान ने की शादी, अब भुगत रहे

इजराइल की हरकत से बौखलाया अमेरिका, नेतन्याहू को सबक सिखाने किया ये काम