पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को उसी जेल में रखा जाएगा, जहां पहले से उनके पति कैद हैं।
बुशरा बीवी अभी बनीगाला वाले घर मे कैद हैं, लेकिन अब उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल भेजा जाएगा। बता दें कि इमरान खान पर पत्नी बुशरा बीबी के साथ करोड़ों के उपहार बेचने के आरोप हैं।
बुशरा बीबी उर्फ पिंकी पीरनी का जन्म 16 अगस्त, 1974 को पाकिस्तान में लाहौर से 250 किलोमीटर दूर पाकपट्टन शहर में हुआ था।
बुशरा बीवी पाकिस्तान के पंजाब में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से संबंध रखती हैं। पाकपट्टन शहर सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के लिए मशहूर है।
इमरान खान से बुशरा की पहली मुलाकात 2015 में बाबा फरीद की दरगाह पर हुई थी। इमरान ने बताया था कि उनका परिचय बुशरा की बहन मरियम रियाज ने कराया था, जो कि उनकी पार्टी PTI की मेंबर हैं।
बुशरा सूफी मत को मानने वाली रही हैं और उन्हें कई लोग पिंकी पीरनी भी कहते हैं। इमरान खान को बुशरा के सूफीवाद से जुड़ाव ने ही धीरे-धीरे अपनी ओर खींचा।
इमरान खान के मुताबिक, वो बुशरा से इस कदर प्रभावित थे कि उन्होंने चेहरा देखे बिना ही बुशरा से शादी कर ली। दरअसल, वो जब भी बुशरा से मिलते थे वो हमेशा नकाब में ही रहती थीं।
बता दें कि बुशरा बीवी ने 2017 में पहले पति से तलाक लिया था। इसके बाद 18 फरवरी 2018 को 66 साल के इमरान खान से दूसरी शादी कर ली।
इमरान खान पर पत्नी बुशरा बीबी के साथ मिलकर विदेशों से मिले उपहारों को चुराने और उन्हें बेचने के आरोप लगे हैं। बुशरा पर काला जादू और टोने-टोटके करने के आरोप भी लगते रहे हैं।
कहा जाता है कि बुशरा बीबी से इमरान खान इस कदर प्रभावित हैं कि उनकी पार्टी PTI में उन्हें ‘गॉडमदर’ का दर्जा दिया जा चुका है।
इमरान से शादी के पहले बुशरा ने खावर मनेका से शादी की थी। पहले पति से बुशरा के 5 बच्चे तीन बेटियां और 2 बेटे हैं। खावर मनेका बेनजीर सरकार में मंत्री रहे गुलाम मनेका के बेटे हैं।