इजराइल-हमास के बीच पिछले 6 महीने से चल रहा युद्ध अब भी जारी है। इस दौरान हमास गाजा में अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता था।
ऐसे में इजराइल ने इससे साफ इनकार करते हुए राफा पर हमले शुरू कर दिए। राफा पर बमबारी शुरू होते ही हमास युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है।
इजराइल के हमले से डरा हमास अब 33 इजराइली बंधकों को छोड़ने के लिए राजी हो गया है। हालांकि, सीजफायर होगा या नहीं ये फैसला अब इजराइल के हाथ में है।
इजरायली मीडिया के मुताबिक बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील के फर्स्ट फेज में हमास ने मृत और जिंदा दोनों तरह के 33 बंधकों के रिहाई की प्लानिंग की है।
कहा जा रहा है कि रिहा किए जाने वाले बंधकों में महिलाएं, 19 साल से कम उम्र के बच्चे, 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं।
इन बंधकों को रिहा करने के बदले में हमास की डिमांड है कि इजराइल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास-इजराइल के बीच हुए समझौते के पहले तीन दिन में हमास 3 बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद हर हफ्ते 3 बंधकों को छोड़ेगा।
IDF के मुताबिक, पूर्वी राफा में टारगेट अटैक किए गए, जिसमें हमास के 20 आतंकी मारे गए। यहां के पूरे इलाके को इजराइली टैंकों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं, फिलस्तीनी क्रॉसिंग अथॉरिटी के प्रवक्ता अबू उमर के मुताबिक, गाजा में मानवीय मदद पहुंचने के लिए राफा बॉर्डर मेन डोर था, लेकिन अब यहां लगातार बमबारी हो रही है।