Hindi

इजराइल ने कसा पेंच तो लाइन पर आया हमास, अब इस काम के लिए मजबूर

Hindi

इजराइल से अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता था हमास

इजराइल-हमास के बीच पिछले 6 महीने से चल रहा युद्ध अब भी जारी है। इस दौरान हमास गाजा में अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास को सबक सिखाने राफा पर शुरू किए हमले

ऐसे में इजराइल ने इससे साफ इनकार करते हुए राफा पर हमले शुरू कर दिए। राफा पर बमबारी शुरू होते ही हमास युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा पर हमला होते ही लाइन पर आया Hamas

इजराइल के हमले से डरा हमास अब 33 इजराइली बंधकों को छोड़ने के लिए राजी हो गया है। हालांकि, सीजफायर होगा या नहीं ये फैसला अब इजराइल के हाथ में है।

Image credits: Getty
Hindi

अब इजराइल के 33 बंधकों की रिहाई को तैयार है हमास

इजरायली मीडिया के मुताबिक बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील के फर्स्ट फेज में हमास ने मृत और जिंदा दोनों तरह के 33 बंधकों के रिहाई की प्लानिंग की है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें इजराइल के किन बंधकों को रिहा करेगा हमास

कहा जा रहा है कि रिहा किए जाने वाले बंधकों में महिलाएं, 19 साल से कम उम्र के बच्चे, 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के बंधकों की रिहाई के बदले क्या चाहता है हमास

इन बंधकों को रिहा करने के बदले में हमास की डिमांड है कि इजराइल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाए।

Image credits: Getty
Hindi

पहले तीन दिन में 3 बंधकों को रिहा करेगा हमास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास-इजराइल के बीच हुए समझौते के पहले तीन दिन में हमास 3 बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद हर हफ्ते 3 बंधकों को छोड़ेगा। 

Image credits: Getty
Hindi

राफा में इजराइली हमले में मारे गए 20 हमास आतंकी

IDF के मुताबिक, पूर्वी राफा में टारगेट अटैक किए गए, जिसमें हमास के 20 आतंकी मारे गए। यहां के पूरे इलाके को इजराइली टैंकों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर पर लगातार हो रही बमबारी

वहीं, फिलस्तीनी क्रॉसिंग अथॉरिटी के प्रवक्ता अबू उमर के मुताबिक, गाजा में मानवीय मदद पहुंचने के लिए राफा बॉर्डर मेन डोर था, लेकिन अब यहां लगातार बमबारी हो रही है।

Image Credits: Getty