Hindi

बेटे के साथ बेडरुम में गंदा काम कर रही थी महिला नेता, पति ने पकड़ा

Hindi

बेटे के साथ बेडरूम में पकड़ी गई मां

थाईलैंड (Thailand) की 48 साल की महिला नेता अपने गोद लिए बेटे के साथ बेडरुम में संबंध बनाते हुए पकड़ी गई है। उसके पति ने दोनों को एक साथ पकड़ा।

Image credits: Freepik
Hindi

शक होने पर पति पहुंचा घर

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मामला तब सामने आया जब महिला नेता के पति को शक हुआ और वह 5 घंटे तक गाड़ी चलाकर घर पहुंचा, जहां वाइफ और बेटा बिस्तर में थे।

Image credits: Freepik
Hindi

1 साल पहले बेटे को लिया था गोद

महिला थाईलैंज की नेता प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) बताई जा रही है। उसके पति टी (Ti) ने 1 साल पहले ही फ्रा महा (Phra Maha) को गोद लिया था, जो संन्यासी था।

Image credits: Freepik
Hindi

पति ने बनाया वीडियो

टी का आरोप है कि गोद लिए बेटे ने ही पत्नी को बहकाया है। हालांकि, फ्रा का कहना है कि वह संन्यासी है, वह ऐसा नहीं कर रहा था, वह सिर्फ बात कर रहा था। टी ने दोनों का वीडियो भी बनाया है

Image credits: Freepik
Hindi

पति ने क्या कहा

महिला के पति टी का कहना है कि अफेयर का पता चलने के बाद काफी गुस्सा आया। रिपोर्ट में बताया गया कि टी ने खुद को ठगा महसस किया, उनसे बताया कि पत्नी के लिए गोल्ड और कई गिफ्ट खरीदे थे।

Image credits: Freepik
Hindi

कौन है महिला नेता

प्रापापोर्न को लोग मैडम प्ली नाम से जानते हैं, जो थाईलैंड के सुखोथाई में फेमस है। वह पॉलिटिशिय और लोकल चैंबर ऑफ कॉमर्स की हेड है। पार्टी ने मामले की जांच तक उसे निलंबित कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोशल मीडिया पर बवाल

सोशल मीडिया मामला चर्चा में है। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- 64 साल का पति, 45 की पत्नी, 24 साल के लड़के को गोद ले रहे जो बॉय टॉय रखने जैसा लगता है।

Image credits: Freepik

शादी के 1 साल में ही मां बनी दुबई की राजकुमारी, जानें बच्चे का नाम

इजराइल के खिलाफ तुर्की का बड़ा एक्शन, नेतन्याहू बोले- इसमें तेरा घाटा

जानें क्या हुआ उस आदमी का, जिसने लगवाईं कोरोना वैक्सीन की 217 डोज

इजराइल को मान्यता देगा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन! जानें कहां मिले संकेत