Hindi

इजराइल के खिलाफ तुर्की का बड़ा एक्शन, नेतन्याहू बोले- इसमें तेरा घाटा

Hindi

तुर्किये ने इजराइल के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते तोड़े

इस्लामिक देश तुर्किये शुरू से ही गाजा पर इजराइली हमले का विरोध करता रहा है। हालांकि, अब तुर्किये ने इजराइल के साथ अपने सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कब तक तुर्किये बहाल नहीं करेगा इजराइल से रिश्ते

तुर्किये के व्यापार मंत्री ने कहा है कि जब तक इजराइल गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने नहीं देगा, तब तक उसके साथ रिश्ते किसी सूरत में बहाल नहीं किए जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- इसमें तुर्की का ही नुकसान

इस फैसले पर इजराइल के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति एर्दोगन को तानाशाह बताते हुए कहा-उन्होंने तुर्किये की जनता और व्यापारियों के हितों का दरकिनार किया है। इसमें उनका नुकसान है।

Image credits: Getty
Hindi

व्यापार के लिए अब दूसरे विकल्प तलाशेगा इजराइल

इजराइली विदेश मंत्री ने कहा- हम व्यापार के लिए तुर्किये की जगह दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। साथ ही लोकल प्रोडक्शन पर जोर देंगे। दूसरे देशों के साथ निर्यात बढ़ाने पर काम करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले साल इजराइल-तुर्किये के बीच हुआ 58 हजार करोड़ का व्यापार

बता दें कि पिछले साल तुर्किये और इजराइल के बीच करीब 58 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ था। लेकिन अब दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने से ये खत्म हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

एर्दोगान ने कही थी नेतन्याहू को अल्ला के पास भेजने की बात

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगान ने कुछ महीनों पहले नेतन्याहू को अल्लाह के पास भेजने की बात कही थी। इससे पहले वो उनकी तुलना तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी से कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली पीएम को वॉर क्रिमिनल बता चुके एर्दोगान

एर्दोगान ने इजराइली पीएम नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल भी कहा है। उन्होंने एक बयान में कहा था कि हमास से जंग खत्म होने के बाद नेतन्याहू पर युद्ध अपराधी होने का केस चलना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास आतंकियों का बचाव करते हैं एर्दोगान

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगान अक्सर इजराइल पर हमला करने वाले हमास आतंकियों का बचाव करते हैं। वो हमास के आतंकियों को आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मुजाहिदीन बताते हैं।

Image credits: Getty

जानें क्या हुआ उस आदमी का, जिसने लगवाईं कोरोना वैक्सीन की 217 डोज

इजराइल को मान्यता देगा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन! जानें कहां मिले संकेत

क्या दुबई बन जाएगा दरिया, जानें अब किसने दी डराने वाली चेतावनी

किसने कनाडा के PM को बताया सनकी, जानें क्यों ट्रुडो को लेकर कही ये बात