इस्लामिक देश तुर्किये शुरू से ही गाजा पर इजराइली हमले का विरोध करता रहा है। हालांकि, अब तुर्किये ने इजराइल के साथ अपने सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं।
तुर्किये के व्यापार मंत्री ने कहा है कि जब तक इजराइल गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने नहीं देगा, तब तक उसके साथ रिश्ते किसी सूरत में बहाल नहीं किए जाएंगे।
इस फैसले पर इजराइल के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति एर्दोगन को तानाशाह बताते हुए कहा-उन्होंने तुर्किये की जनता और व्यापारियों के हितों का दरकिनार किया है। इसमें उनका नुकसान है।
इजराइली विदेश मंत्री ने कहा- हम व्यापार के लिए तुर्किये की जगह दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। साथ ही लोकल प्रोडक्शन पर जोर देंगे। दूसरे देशों के साथ निर्यात बढ़ाने पर काम करेंगे।
बता दें कि पिछले साल तुर्किये और इजराइल के बीच करीब 58 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हुआ था। लेकिन अब दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने से ये खत्म हो जाएगा।
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगान ने कुछ महीनों पहले नेतन्याहू को अल्लाह के पास भेजने की बात कही थी। इससे पहले वो उनकी तुलना तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी से कर चुके हैं।
एर्दोगान ने इजराइली पीएम नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल भी कहा है। उन्होंने एक बयान में कहा था कि हमास से जंग खत्म होने के बाद नेतन्याहू पर युद्ध अपराधी होने का केस चलना चाहिए।
तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगान अक्सर इजराइल पर हमला करने वाले हमास आतंकियों का बचाव करते हैं। वो हमास के आतंकियों को आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मुजाहिदीन बताते हैं।