World news

क्या दुबई बन जाएगा दरिया, जानें अब किसने दी डराने वाली चेतावनी

Image credits: Social media

बारिश से पानी-पानी हुआ अमीरों का शहर दुबई

पिछले महीने दुबई में भारी बारिश और तूफान ने इतनी तबाही मचाई कि अमीरों का ये शहर पानी-पानी हो गया।

Image credits: Social media

दुबई के लिए फिर आई डरावने वाली चेतावनी

दुबई अभी तक पिछली बाढ़ के संकट से उबरा भी नहीं था कि अब एक और डरावने वाली चेतावनी जारी की गई है।

Image credits: Social media

रात 3 बजे दुबई को घने काले बादलों ने घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार तड़के 3 बजे तूफानी हवाओं, गरज-चमक और आसमानी बिजली की वजह से एक बार फिर कांप उठे।

Image credits: Social media

तड़के 4 बजे दुबई को लेकर आया डराने वाला अलर्ट

करीब एक घंटे बाद तड़के 4 बजे दुबई के मौसम विभाग ने एक डराने वाला अलर्ट जारी किया। इसमें कहा गया कि बारिश के बादलों ने शहर के ज्यादातर हिस्से को ढंक लिया है।

Image credits: Social media

भारी बारिश की आशंका के चलते कई उड़ानें रद्द

इसके चलते 3 मई तक दुबई में भारी बारिश की आशंका है। इसके चलते दुबई आने वाली 5 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा यहां से जाने वाली उड़ानें भी रद्द की गई हैं।

Image credits: Social media

दुबई में दफ्तर और स्कूल भी बंद

दुबई में भारी बारिश के अलर्ट के चलते दफ्तर जाने वालों के लिए घर से काम करने और शारजाह और दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए भी कहा गया है।

Image credits: Social media

पिछले महीने दुबई में टूटा 75 साल का रिकॉर्ड

बता दें कि पिछले दिनों दुबई में हुई भारी बारिश ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान 24 घंटे में 15.2 CM बारिश हुई। इसके चलते दुबई आने-जाने वाली 300 उड़ाने रद्द करनी पड़ी थीं।

Image credits: Social media

दुबई में 2 दिन में ही बरसा सालभर का पानी

मौसम बिगड़ने से दुबई में साल भर की बारिश 2 दिन में ही हो गई। इसके अलावा राजधानी अबु धाबी और अल ऐन शहरों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए।

Image credits: Social media

क्या है दुबई में मौसम बदलने की वजह

बता दें कि दुबई और खाड़ी देशों में मौसम बदलने की सबसे बड़ी वजह दक्षिण-पश्चिम की तरफ लो-प्रेशर बनना है। कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से एक ही जगह पानी गिर रहा है।

Image credits: Social media