कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पॉलिवर ने जस्टिन ट्रुडो को सनकी बताया है। हालांकि, ऐसा कहने के बाद पियरे को संसद से बाहर निकाल दिया गया।
कनाडा की संसद में ड्रग ओवरडोज पर लगाम लगाने के मुद्दे पर बहस चल रही थी। इसी दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे ने कहा- हमें एक सनकी PM की ओर से बनाई नीति से कब छुटकारा मिलेगा।
इस पर कनाडा की संसद के स्पीकर ग्रेग बोले- आपने स्पीकर का अपमान किया है, इसलिए मैं आपको संसद से बाहर करने का आदेश देता हूं। इसके बाद पियरे खुद ही संसद छोड़ निकल गए।
कहा जाता है कि जस्टिन ट्रुडो और पियरे के बीच अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं। ट्रुडो कहते हैं पियरे दक्षिणपंथी लोगों के साथ रहते हैं, जो कि कनाडा के लोगों और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
हालांकि, कनाडा में चुनाव से पहले होनेवाले सर्वे में पियरे की लोकप्रियता पीएम और लिबरल नेता जस्टिन ट्रुडो से ज्यादा है। बता दें कि अक्टूबर 2025 में कनाडा में आम चुनाव होने वाले हैं।
पियरे ने खालिस्तान मुद्दे पर भारत के साथ बढ़ते तनाव को लेकर भी ट्रुडो की निंदा की थी। इसके अलावा पिछले साल कनाडा की संसद में नाजी सैनिक के सम्मान पर भी वो ट्रूडो पर भड़के थे।
बता दें कि जस्टिन ट्रुडो ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था। इस बयान के बाद भारत के साथ कनाडा के रिश्ते बिगड़ गए थे।
भारत ने जवाब में कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए कह दिया था। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून, 2023 में सरे के एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।