Hindi

किसने कनाडा के PM को बताया सनकी, जानें क्यों ट्रुडो को लेकर कही ये बात

Hindi

जस्टिन ट्रुडो को सनकी बताने पर हुआ एक्शन

कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पॉलिवर ने जस्टिन ट्रुडो को सनकी बताया है। हालांकि, ऐसा कहने के बाद पियरे को संसद से बाहर निकाल दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

ड्रग ओवरडोज के मुद्दे पर चल रही थी बहस

कनाडा की संसद में ड्रग ओवरडोज पर लगाम लगाने के मुद्दे पर बहस चल रही थी। इसी दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे ने कहा- हमें एक सनकी PM की ओर से बनाई नीति से कब छुटकारा मिलेगा।

Image credits: Simple Wikipedia
Hindi

स्पीकर ने कहा आपने संसद का अपमान किया है

इस पर कनाडा की संसद के स्पीकर ग्रेग बोले- आपने स्पीकर का अपमान किया है, इसलिए मैं आपको संसद से बाहर करने का आदेश देता हूं। इसके बाद पियरे खुद ही संसद छोड़ निकल गए।

Image credits: Getty
Hindi

अच्छे नहीं जस्टिन ट्रुडो और पियरे के संबंध

कहा जाता है कि जस्टिन ट्रुडो और पियरे के बीच अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं। ट्रुडो कहते हैं पियरे दक्षिणपंथी लोगों के साथ रहते हैं, जो कि कनाडा के लोगों और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

Image credits: Getty
Hindi

PM चुनाव के सर्वे में ट्रूडो से आगे पियरे

हालांकि, कनाडा में चुनाव से पहले होनेवाले सर्वे में पियरे की लोकप्रियता पीएम और लिबरल नेता जस्टिन ट्रुडो से ज्यादा है। बता दें कि अक्टूबर 2025 में कनाडा में आम चुनाव होने वाले हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

भारत के साथ तनाव को लेकर भी ट्रुडो की निंदा कर चुके पियरे

पियरे ने खालिस्तान मुद्दे पर भारत के साथ बढ़ते तनाव को लेकर भी ट्रुडो की निंदा की थी। इसके अलावा पिछले साल कनाडा की संसद में नाजी सैनिक के सम्मान पर भी वो ट्रूडो पर भड़के थे।

Image credits: Getty
Hindi

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा

बता दें कि जस्टिन ट्रुडो ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था। इस बयान के बाद भारत के साथ कनाडा के रिश्ते बिगड़ गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने कनाडा को दिया था करारा जवाब

भारत ने जवाब में कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए कह दिया था। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून, 2023 में सरे के एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी।

Image Credits: Getty