Hindi

Gaza पर हमले रोकना मतलब हमास के सामने सरेंडर, जानें क्यों बोला Israel

Hindi

गाजा में सीजफायर को लेकर बंटे इजराइली नेता

हमास-इजराइल में 7 महीने से जारी जंग रुकवाने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है। गाजा में सीजफायर को लेकर खुद इजराइल के नेताओं में ही अलग-अलग राय है।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर मतलब हमास के सामने सरेंडर

इजराइल के कई मंत्री सीजफायर को हमास के सामने शर्मनाक सरेंडर जैसा मान रहे हैं। उनका कहना है कि इससे हमास के हौसले बुलंद हो जाएंगे। 

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली रक्षा मंत्री ने बंधकों की रिहाई को लेकर कही ये बात

इजरायल की वॉर कैबिनेट में शामिल रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज के मुताबिक, इजरायल सरकार बंधकों की रिहाई के समझौते को रोकती है तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के वित्त मंत्री नहीं चाहते सीजफायर

वहीं, दूसरी ओर वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोटरिच का कहना है कि अगर इजराइल सरकार गाजा पर सीजफायर के लिए तैयार होती है तो ये हमास के सामने एक शर्मनाक सरेंडर की तरह होगा।

Image credits: Getty
Hindi

राफा पर हमले जारी रखे इजराइली सेना

इतना ही नहीं, इजराइल के वित्त मंत्री चाहते हैं कि उनकी सेना राफा बॉर्डर पर लगातार हमले जारी रखे। अगर इन हमलों को रोका गया तो सरकार को सत्ता पर रहने का अधिकार नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने दिया राफा पर हमला न करने का भरोसा

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी के मुताबिक, इजरायल ने भरोसा दिया है कि वो राफा में हमले नहीं करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा और मिस्र के बॉर्डर पर स्थित है राफा

बता दें कि गाजा और मिस्र के बॉर्डर पर स्थित राफा वो इलाका है, जहां अब तक इजरायली सैनिक नहीं पहुंचे हैं। राफा पर इजरायली हमले रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राफा और उसके पास 10 लाख से ज्यादा शरणार्थी

बता दें कि राफा और उसके आसपास फिलहाल 10 लाख से ज्यादा शरणार्थियों ने शरण ली है। इनमें से ज्यादातर गाजा के दूसरे हिस्सों से जान बचाकर यहां पहुंचे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी शर्तों पर सीजफायर चाहता है हमास

बता दें कि हमास अपनी शर्ताें पर सीजफायर चाहता है। 2 दिन पहले ही हमास ने दो इजरायली बंधकों का वीडियो जारी किया था। इजराइल के दोनों बंधक जंग रोकने की अपील कर रहे थे।

Image Credits: Getty