Hindi

दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की लागत में बन जाएंगे 24 बुर्ज खलीफा

Hindi

दुबई में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा Airport

दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दुबई में बनने जा रहा है। ये एयरपोर्ट कितना बड़ा होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी सालाना पैसेंजर कैपेसिटी 26 करोड़ होगी।

Image credits: Social media/X
Hindi

अभी के दुबई एयरपोर्ट से होगा 5 गुना बड़ा

ये नया एयरपोर्ट वर्तमान के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 5 गुना बड़ा होगा। नए हवाई अड्डे का नाम अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।

Image credits: Social media/X
Hindi

दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में होंगे 400 एयरक्राफ्ट गेट

दुबई के इस नए एयरपोर्ट को वहां के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने मंजूरी दी है। दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे।

Image credits: Social media/X
Hindi

10 साल में दुबई एयरपोर्ट के ऑपरेशन इसमें हो जाएंगे शिफ्ट

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम के मुताबिक, आने वाले 10 सालों में वर्तमान के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन इसमें ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Image credits: Social media/X
Hindi

70 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला होगा दुबई का नया एयरपोर्ट

दुबई का नया एयरपोर्ट 70 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा। वहीं, इसकी सालाना कार्गो कैपेसिटी 12 मिलियन टन की होगी।

Image credits: Social media
Hindi

एयरपोर्ट पर बनेंगे 5 पैरलल रनवे

इस एयरपोर्ट पर 5 पैरलल रनवे बनाए जाएंगे। साथ ही इस एयरपोर्ट पर 5 पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग भी बनाई जाएंगी। इस हवाई अड्डे के चारों तरफ एक नया शहर बसाया जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

दुबई के नए एयरपोर्ट की लागत में बन जाएंगे 24 बुर्ज खलीफा

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को बनाने में करीब 35 अरब डॉलर यानी 2.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रकम में बुर्ज खलीफा जैसी 24 इमारतें खड़ी की जा सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बुर्ज खलीफा को बनाने में आया 12,500 करोड़ रुपए का खर्च

बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को बनाने में करीब 12,500 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

Image credits: Social media

इधर लगते रहे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे,उधर मुस्कुराते रहे कनाडा के PM

इजराइल ने मारे इतने बम कि मलबा साफ करते-करते बूढे हो जाएंगे Gaza वाले

कौन हैं दुबई की राजकुमारी, दौलत में इनके आगे नहीं ठहरते बड़े-बड़े रईस

तुम मेरे बच्चे पैदा करोगी, 18 साल की लड़की ने बताए Hamas के गंदे इरादे