हमास-इजराइल युद्ध के बीच इजराइल की एक लड़की ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हमास का आतंकी उससे शादी करना चाहता था।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, 18 साल की युवती नोगा वीस गाजा में करीब 50 दिनों तक हमास की बंधक थी। बाद में सीजफायर समझौते के चलते उसे छोड़ दिया गया था।
नोगा वीस के मुताबिक, हमास के आतंकी ने न सिर्फ उससे शादी की इच्छा जताई बल्कि ये भी कहा कि शादी के बाद तुम यहीं रहोगाी और मेरे बच्चे पैदा करोगी।
इजराइली लड़की ने ये भी बताया कि हमास के आतंकी ने बंधक बनाए जाने के 14वें दिन उसे एक अंगूठी देते हुए कहा था कि सभी को छोड़ दिया जाएगा, पर तुम अब मेरे साथ रहोगी।
इजराइली युवती नोगा ने बताया कि उस आतंकी ने प्रपोजल रखने के बाद मुझसे जवाब मांगा तो मैंने मजबूरी में हंसते हुए सिर हिलाया। क्योंकि अगर मैं ऐसा न करती तो वो मुझे गोली मार देता।
नोगा के मुताबिक, हमास के आतंकी ने बाद में मुझे मेरी मां से भी मिलवाया था। उन्हें भी उसी दिन बंधक बनाया गया था। उसके साथी लड़ाके अक्सर कहते थे कि वो तुमसे बहुत प्यार करता है।
नोगा ने बताया कि उसने मुझे मेरी मां से भी मिलवाया था, ताकि वो शादी की बात कर सके। बता दें कि नवंबर, 2023 में नोगा और उनकी मां को 96 घंटे के सीजफायर के बाद छोड़ दिया गया था।
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस दौरान 1200 लोगों की हत्या करने के बाद करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
बंधक बनाए गए लोगों में नोगा और उनकी मां भी शामिल थीं। बाद में नवंबर, 2023 में हुए सीजफायर के बाद हमास ने 105 बंधकों को रिहा कर दिया था। हालांकि, बाकी लोग अब भी कैद में हैं।
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 77 हजार से ज्यादा घायल हैं। घायलों में 14500 बच्चे हैं।