Hindi

तुम मेरे बच्चे पैदा करोगी, 18 साल की लड़की ने बताए Hamas के गंदे इरादे

Hindi

हमास आतंकियों के गंदे मंसूबों का खुलासा

हमास-इजराइल युद्ध के बीच इजराइल की एक लड़की ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हमास का आतंकी उससे शादी करना चाहता था।

Image credits: Channel 12
Hindi

50 दिन हमास आतंकियों की कैद में रही इजराइल की नोगा वीस

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, 18 साल की युवती नोगा वीस गाजा में करीब 50 दिनों तक हमास की बंधक थी। बाद में सीजफायर समझौते के चलते उसे छोड़ दिया गया था।

Image credits: Times of Israel
Hindi

हमास आतंकी ने कहा- शादी के बाद तुम मेरे बच्चे पैदा करोगी

नोगा वीस के मुताबिक, हमास के आतंकी ने न सिर्फ उससे शादी की इच्छा जताई बल्कि ये भी कहा कि शादी के बाद तुम यहीं रहोगाी और मेरे बच्चे पैदा करोगी।

Image credits: Times of Israel
Hindi

अंगूठी देते हुए कहा- सब छूट जाएंगे पर तुम मेरे साथ रहोगी

इजराइली लड़की ने ये भी बताया कि हमास के आतंकी ने बंधक बनाए जाने के 14वें दिन उसे एक अंगूठी देते हुए कहा था कि सभी को छोड़ दिया जाएगा, पर तुम अब मेरे साथ रहोगी।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकी ने मुझसे जवाब मांगा तो मैंने डर के मारे सिर हिलाया

इजराइली युवती नोगा ने बताया कि उस आतंकी ने प्रपोजल रखने के बाद मुझसे जवाब मांगा तो मैंने मजबूरी में हंसते हुए सिर हिलाया। क्योंकि अगर मैं ऐसा न करती तो वो मुझे गोली मार देता।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकी ने मुझे मेरी मां से भी मिलवाया

नोगा के मुताबिक, हमास के आतंकी ने बाद में मुझे मेरी मां से भी मिलवाया था। उन्हें भी उसी दिन बंधक बनाया गया था। उसके साथी लड़ाके अक्सर कहते थे कि वो तुमसे बहुत प्यार करता है।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर, 2023 में नोगा और उनकी मां को किया था रिहा

नोगा ने बताया कि उसने मुझे मेरी मां से भी मिलवाया था, ताकि वो शादी की बात कर सके। बता दें कि नवंबर, 2023 में नोगा और उनकी मां को 96 घंटे के सीजफायर के बाद छोड़ दिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकियों ने 250 से ज्यादा लोगों को बनाया था बंधक

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस दौरान 1200 लोगों की हत्या करने के बाद करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

बंधक बनाए लोगों में नोगा और उनकी मां भी थीं शामिल

बंधक बनाए गए लोगों में नोगा और उनकी मां भी शामिल थीं। बाद में नवंबर, 2023 में हुए सीजफायर के बाद हमास ने 105 बंधकों को रिहा कर दिया था। हालांकि, बाकी लोग अब भी कैद में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास जंग में अब तक 34000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, 77 हजार से ज्यादा घायल हैं। घायलों में 14500 बच्चे हैं।

Image credits: Getty

बिल से बाहर आया गाजा का 'हैवान', क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

इजराइल ने खाई हमास के खात्मे की कसम,फिलिस्तीन बोला नहीं डालेंगे हथियार

इजराइल को मिटाने ईरान के साथ आया 1 और इस्लामी मुल्क, अभी तक थे दुश्मन

Gaza में हर घंटे कितने बच्चे मार रहा इजराइल, 200 दिन में इतनी मौतें?