ईरान और इजराइल में किसी बड़े युद्ध के हालात बन रहे हैं। इसी बीच, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान पहुंचे।
ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने वहां से इजराइल को धमकाते हुए कहा कि अगर उधर से कोई बड़ा हमला हुआ तो हम उसे तबाह कर देंगे।
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा- अगर हमला होता है तो जायोनी शासन के पास कुछ नहीं बचेगा और उसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। रईसी ने ये बात लाहौर में कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
ईरानी राष्ट्रपति ने इस दौरान पाकिस्तान के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने की भी कोशिश की। साथ ही पाकिस्तान के साथ अपना कारोबार बढ़ाने के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।
बता दें कि 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने सभी हमले नाकाम कर दिए थे।
इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते ईरान के इस्फहान शहर में स्थित न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था। कहा गया कि इसमें ईरान की रडार साइट तबाह हो गई।
हालांकि, ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया और उसकी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया।
अब माना जा रहा है कि इजराइल एक बार फिर ईरान पर हमला कर सकता है। इसी संभावित हमले से डरे ईरान ने पाकिस्तान में जाकर इजराइल को तबाह करने की धमकी दी है।