World news

Gaza में हर घंटे कितने बच्चे मार रहा इजराइल, 200 दिन में इतनी मौतें?

Image credits: Getty

इजराइल-हमास जंग में अब तक 34 हजार लोगों की मौत

इजराइल-हमास युद्ध को 200 दिन पूरे हो चुके हैं। 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक इस लड़ाई में 34 हजार लोग मारे गए हैं।

Image credits: Getty

Gaza में हर घंटे मर रहे 15 लोग, जिनमें 3 बच्चे

मरने वालों में बच्चों की संख्या 14,500 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 दिनों में हर घंटे 15 लोग मारे जा रहे हैं, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं।

Image credits: Getty

हमास-इजराइल युद्ध में 77 हजार से ज्यादा लोग घायल

इसके अलावा इस जंग में अब तक घायलों की संख्या 77000 पहुंच चुकी है। वहीं, गाजा के करीब 20 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है।

Image credits: Getty

सबसे खराब हालात जंग के बीच पैदा हुए बच्चों की

सबसे खराब हालात जंग के बीच जन्मे बच्चों की है। 17 अप्रैल तक गाजा के अस्पतालों में कुपोषण के चलते 12 साल से कम उम्र के 28 बच्चों की मौत हुई। इनमें 12 की उम्र महीनेभर से कम है।

Image credits: Getty

बच्चे के लिए मिल्क पाउडर खरीदने मां को बेचने पड़े गहने

गाजा के रहने वाले दंपति नूर बर्दा और हेबा अरकान के बच्चे का जन्म 5 महीने पहले हुआ। हालात इतने बदतर हैं कि बच्चे के लिए मिल्क पाउडर खरीदने मां को अपने जेवर बेचने पड़े।

Image credits: Getty

Gaza के लोग इस वक्त सिर्फ 245 कैलोरी पर जिंदा

ऑक्सफेम की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के लोग इस समय रोजाना औसत 245 कैलोरी पर जिंदा हैं, जबकि हर किसी को रोज 1,600 से 3 हजार कैलोरी चाहिए।

Image credits: Getty

7 अक्टूबर को हमास ने किया इजराइल पर हमला

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था। इसे उसने 'अल-अक्सा फ्लड' ऑपरेशन कहा। जवाब में इजराइल ने हमास के खात्मे के लिए 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन चलाया है।

Image credits: Getty

तो क्या इस वजह से हमास ने इजराइल पर दागे बम

हमास कमांडर मो. देइफ ने कहा था- इजराइल ने अल-अक्सा मस्जिद को नापाक किया है और ये हमला उसी का बदला है। कहा जाता है कि इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में वहां ग्रेनेड फेंके थे।

Image credits: Getty