ईरान को न भूलने वाला जख्म देगा इजराइल, बना रहा खतरनाक प्लान
World news Apr 17 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल पर ईरान का हमला
ईरान ने शनिवार रात और रविवार तड़के सुबह इजराइल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी। ईरान के इस सीधे हमले का जवाब देने के लिए इजराइल मौके की तलाश कर रहा है, उसने बदला लेने का ऐलान किया है।
Image credits: Getty
Hindi
कुछ बड़ा करने वाला है इजराइल
ईरान के हमले पर इजरायल की तरफ से अभी तक कोई आक्रामक कदम नहीं लिया गया है लेकिन आने वाले समय में वह कुछ बड़ा कर सकता है। उसकी रणनीति ईरान से बदला लेने की तैयार हो रही है।
Image credits: Social media
Hindi
रणनीतिक लेकिन दर्दनाक होगा बदला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरानी धरती पर रणनीतिक और दर्दनाक, न भूलने वाले हमले की योजना बनाई है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट सही समय का इंतजार कर रही है।
Image credits: Twitter
Hindi
ईरान को गहरा जख्म देगा इजराइल
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ठंडे दिमाग से काम लेने की अंतरराष्ट्रीय अपील के बावजूद बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट का कहना है कि बदला रणनीतिक लेकिन दर्दनाक होना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान से कैसे बदला लेगा इजराइल
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने CNN को बताया है कि इजरायल बदला लेने के लिए ईरान पर सीमित हमला कर सकता है लेकिन यह हमला ईरान की सीमाओं के अंदर होगा।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान से कब बदला लेगा इजराइल
कान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ईरान में हमले के लिए मौके का फायदा उठाएगी, इसके लिए वह खुद को पूरी तरह तैयार कर रही है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल का बदला कैसा होगा
कई रिपोर्ट्स में अटकलें हैं कि इजरायली सेना ईरानी धरती पर सीधे हमला करेगी।कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीधे हमले की बजाय इजराइल ईरानी दूतावास, प्रॉक्सी ग्रुप को निशाना बनाएगा