ईरान ने शनिवार रात और रविवार तड़के सुबह इजराइल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी। ईरान के इस सीधे हमले का जवाब देने के लिए इजराइल मौके की तलाश कर रहा है, उसने बदला लेने का ऐलान किया है।
ईरान के हमले पर इजरायल की तरफ से अभी तक कोई आक्रामक कदम नहीं लिया गया है लेकिन आने वाले समय में वह कुछ बड़ा कर सकता है। उसकी रणनीति ईरान से बदला लेने की तैयार हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरानी धरती पर रणनीतिक और दर्दनाक, न भूलने वाले हमले की योजना बनाई है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट सही समय का इंतजार कर रही है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ठंडे दिमाग से काम लेने की अंतरराष्ट्रीय अपील के बावजूद बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध कैबिनेट का कहना है कि बदला रणनीतिक लेकिन दर्दनाक होना चाहिए।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने CNN को बताया है कि इजरायल बदला लेने के लिए ईरान पर सीमित हमला कर सकता है लेकिन यह हमला ईरान की सीमाओं के अंदर होगा।
कान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ईरान में हमले के लिए मौके का फायदा उठाएगी, इसके लिए वह खुद को पूरी तरह तैयार कर रही है।
कई रिपोर्ट्स में अटकलें हैं कि इजरायली सेना ईरानी धरती पर सीधे हमला करेगी।कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीधे हमले की बजाय इजराइल ईरानी दूतावास, प्रॉक्सी ग्रुप को निशाना बनाएगा