ईरान और इजराइल के बीच टकराव के चलते मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान ने 13 अप्रैल की रात इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।
हालांकि, इजराइल के एंटी-मिसाइल आयरन डोम कवच ने दुश्मन की हर एक मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। इस सिस्टम की सटीकता 99% है।
आयरन डोम की खासियत है कि वो दुश्मनों के 99 प्रतिशत हमले नाकाम कर देता है। यानी ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को उसने हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया।
इजरायल के 'सुरक्षा कवच' के नाम से मशहूर आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है। इसमें एक सर्विलांस रडार लगा होता है, जो ऑपरेशनल एरिया के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाता है।
दुश्मन की कोई भी मिसाइल या दूसरा हथियार जब इस सुरक्षा घेरे में एंटर करता है तो रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है।
इसके बाद रडार तत्काल कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है। अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टारगेट की पोजिशन ट्रेस कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल से अटैक कर उसे खत्म कर देता है।
इजराइल के आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम की हर एक बैटरी में एक रडार डिटेक्शन और ट्रैकिंग सिस्टम, फायरिंग कंट्रोल सिस्टम और 20 इंटरसेप्टर मिसाइलों के लिए 3 लॉन्चर लगे हैं।
आयरन डोम का एक पूरा सिस्टम इन्स्टॉल करने में 100 मिलियन डॉलर (830 करोड़ रुपये) का खर्च आता है। फिलहाल इजरायल के पास 10 आयरन डोम हैं, जिनकी कुल कीमत 8300 करोड़ रुपये है।