Hindi

क्यों इतना अचूक है Israel का आयरन डोम, कीमत सुन चकरा जाएगा दिमाग

Hindi

ईरान ने 300 से ज्यादा मिसाइलों से इजराइल पर किया हमला

ईरान और इजराइल के बीच टकराव के चलते मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान ने 13 अप्रैल की रात इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने बेदम हुईं ईरानी मिसाइलें

हालांकि, इजराइल के एंटी-मिसाइल आयरन डोम कवच ने दुश्मन की हर एक मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। इस सिस्टम की सटीकता 99% है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के आयरन डोम ने 99% मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया

आयरन डोम की खासियत है कि वो दुश्मनों के 99 प्रतिशत हमले नाकाम कर देता है। यानी ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को उसने हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे काम करता है इजराइल का आयरन डोम

इजरायल के 'सुरक्षा कवच' के नाम से मशहूर आयरन डोम एक एयर डिफेंस सिस्टम है। इसमें एक सर्विलांस रडार लगा होता है, जो ऑपरेशनल एरिया के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही पकड़ लेता है Iron Dome

दुश्मन की कोई भी मिसाइल या दूसरा हथियार जब इस सुरक्षा घेरे में एंटर करता है तो रडार उसे डिटेक्ट कर लेता है।

Image credits: Getty
Hindi

रडार कमांड व्हीकल को फौरन भेजता है अलर्ट

इसके बाद रडार तत्काल कमांड व्हीकल को अलर्ट भेजता है। अलर्ट मिलते ही गाइडेंस रडार टारगेट की पोजिशन ट्रेस कर काउंटर अटैक के लिए मिसाइल से अटैक कर उसे खत्म कर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम सिस्टम में लगी होती हैं ये चीजें

इजराइल के आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम की हर एक बैटरी में एक रडार डिटेक्शन और ट्रैकिंग सिस्टम, फायरिंग कंट्रोल सिस्टम और 20 इंटरसेप्टर मिसाइलों के लिए 3 लॉन्चर लगे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है Iron Dome की कीमत

आयरन डोम का एक पूरा सिस्टम इन्स्टॉल करने में 100 मिलियन डॉलर (830 करोड़ रुपये) का खर्च आता है। फिलहाल इजरायल के पास 10 आयरन डोम हैं, जिनकी कुल कीमत 8300 करोड़ रुपये है।

Image credits: Getty

ईरान-इजराइल जंग में किसका साथ देगा भारत, जानें दोनों से कैसे रिश्ते?

इजराइल का हिसाब बराबर करेगा अमेरिका? ईरान को यहां देगा चोट

खतरे में ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल किसी भी वक्त ले सकता है बदला

हजारों मिसाइल मारकर भी इजरायल को तबाह नहीं कर पाएगा ईरान, जानें वजह