Hindi

इजराइल का हिसाब बराबर करेगा अमेरिका? ईरान को यहां देगा चोट

Hindi

ईरान-इजराइल में तनाव का प्रभाव

ईरान-इजरायल में चल रहे तनाव से दुनियाभर में तेल संकट गहराने की आशंका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजराइल का दोस्त अमेरिका ईरान के हमले का हिसाब चुकाने ईरान पर कड़ा एक्शन ले सकता है

Image credits: Social media
Hindi

ईरान से हिसाब चुकाएगा अमेरिका

अमेरिका में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर दबाव बना रही है कि वह इजराइल पर ईरान के हमले के बाद ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाए।

Image credits: freepik
Hindi

ईरान पर बैन लगा सकता है यूएस

ड्रॉनल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की मांग है कि बाइडेन प्रशासन ईरान के ऑयल एक्सपोर्ट पर कड़ी पाबंदियां लगाए। रिप्लिकन पार्टी ईरान पर बैन लगाने बिल लाने पर विचार कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका में विपक्ष का क्या कहना है

रिपब्लिकन पार्टी का आरोप है कि बाइडन प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देकर ईरान के लिए तेल बेचना काफी आसान बना दिया है, जिससे आतंकियों को पाला पोसा जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या ईरान पर पाबंदी लगाएगा अमेरिका

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी गुंजाइश न के बराबर ही है कि बाइडन प्रशासन ईरान पर कोई सख्त पाबंदी लगाएगा। इससे उसका ही नुकसान हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान पर एक्शन क्यों नहीं लेगा यूएस

एक्सपर्ट्स का कहना है अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं।अगर ईरान के तेल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाता है तो यूएस ही नहीं बाकी दुनिया में महंगाई बढ़ जाएगी। बाइडेन ऐसा जोखिम नहीं चाहेंगे

Image credits: Getty
Hindi

ईरान पर प्रतिबंध न लगाने की दूसरी वजह

ईरान से सबसे ज्यादा तेल चीन खरीदता है। डॉनल्ड ट्रंप के समय अमेरिका-चीन के संबंध खराब थे। बाइडेन के आने से इसमें कुछ सुधार हुआ। चीन को बाइडेन प्रशासन बेवजह नाराज नहीं करना चाहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-ईरान में तनाव क्यों

ईरान का आरोप है कि इजरायल ने दमिश्क में उसके दूतावास पर हमला किया, जिसका बदला उसने लिया है। हालांकि, इजराइल इससे साफ मना कर रहा है। इसी को लेकर दोनों में तनाव है।

Image credits: Our own

खतरे में ईरान के परमाणु ठिकाने, इजराइल किसी भी वक्त ले सकता है बदला

हजारों मिसाइल मारकर भी इजरायल को तबाह नहीं कर पाएगा ईरान, जानें वजह

इजराइल से ही नहीं इन देशों से भी ईरान की है कट्टर दुश्मनी, देखें लिस्ट

इजराइल से वॉर में ईरान को आंख दिखा रहा ये मुस्लिम देश! उतारे फाइटर जेट