Hindi

खतरे में हैं ईरान के परमाणु ठिकाने,इजराइल किसी भी वक्त ले सकता है बदला

Hindi

ईरान से बदला लेने तड़प रहा इजराइल

ईरान-इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दरअसल, ईरान ने 13 अप्रैल की रात इजराइल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दमिश्क में मारे गए अपने कमांडरों का बदला लिया।

Image credits: Social media
Hindi

किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है इजराइल

इसके बाद से इजराइल भड़का हुआ है और वो किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है। हमले की रणनीति के लिए इजराइल में वॉर कैबिनेट की बैठक भी हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में हुई वॉर कैबिनेट

इस बैठक में फैसला किया गया है कि ईरान को जरूर जवाब दिया जाएगा। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि हमला कब और कैसे किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

वॉर कैबिनेट मेंबर बोले- ईरान पर अटैक जरूरी

इजराइल में विपक्षी पार्टी के नेता और कैबिनेट मेंबर बेनी गांट्ज ने सुझाव दिया कि ईरान पर हमला होना ही चाहिए। लेकिन हमला ऐसा हो, जिसमें लोगों की जान न जाए।

Image credits: freepik
Hindi

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है इजराइल

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इजराइल ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। इनमें नतांज, अराक, फोरहदो, इस्फहान और बुस्हर जैसे परमाणु ठिकानों पर इजराइल की नजरें हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी अलर्ट पर

इजरायल की तरफ से हमले का अंदेशा होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) अलर्ट पर है। महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने कहा कि वो परमाणु ठिकानों पर हमले को लेकर चिंतित हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हम हल्ला करने वालों में नहीं, एक्शन लेने वालों में

इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने भी साफ कहा है कि ईरान ने वो हरकत की है, जिसका जवाब इजराइल जरूर देगा। हम सिर्फ हो-हल्ला करने वालों में नहीं बल्कि एक्शन लेने वालों में से हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ईरान ने 13 अप्रैल को इजराइल पर किया था 300 मिसाइलों से हमला

ईरान ने 13 अप्रैल की देर रात इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इस हमले के साथ ही इजराइल ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया था, जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

Image credits: Getty

हजारों मिसाइल मारकर भी इजरायल को तबाह नहीं कर पाएगा ईरान, जानें वजह

इजराइल से ही नहीं इन देशों से भी ईरान की है कट्टर दुश्मनी, देखें लिस्ट

इजराइल से वॉर में ईरान को आंख दिखा रहा ये मुस्लिम देश! उतारे फाइटर जेट

ये हैं इजरायल के खतरनाक लड़ाकू विमान, ईरानी ड्रोन को चुन-चुनकर मारा