ये हैं इजरायल के खतरनाक लड़ाकू विमान, ईरानी ड्रोन को चुन-चुनकर मारा
World news Apr 15 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Israeli Air Force
Hindi
इजरायल ने ईरानी हमला किया नाकाम
ईरान ने इजरायल पर हमला करने के लिए करीब 170 ड्रोन, 30 क्रूज मिसाइल और 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागे। इन्हें इजरायल तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया।
Image credits: Israeli Air Force
Hindi
इजरायली एयरफोर्स ने ड्रोन किए नष्ट
ईरान द्वारा दागे गए ड्रोन और क्रूज मिसाइल को हवा में नष्ट करने के लिए इजरायल ने बड़े पैमाने पर अपने लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। इजरायल ने इसका वीडियो जारी किया है।
Image credits: IDF
Hindi
इजरायल के पास हैं 251 लड़ाकू विमान
इजरायल के पास बेहद ताकतवर एयरफोर्स है। इसके पास 251 लड़ाकू विमान हैं। इसके बेड़े में अमेरिकी F-35 से लेकर F-15 और F-16 के कई वैरिएंट शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Image credits: Boeing
Hindi
F-35L अधीर
अमेरिका ने इजरायल को स्टील्थ फाइटर जेट F-35 दिया है। इस विमान में इजरायल ने अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव किया है। हवाई लड़ाई से लेकर जमीनी हमला तक, यह हर तरह के काम करता है।
Image credits: Israeli Air Force
Hindi
मैकडॉनेल डगलस F-15
अमेरिकी कंपनी मैकडॉनेल डगलस का F-15 विमान हवा में होने वाली लड़ाई के लिए बेहद खास। इसने 100 से अधिक बार दुश्मन के विमान को मारा है। एक भी F-15 विमान मारा नहीं गया है।
Image credits: Boeing
Hindi
इजरायल के पास हैं F-15 के कई वैरिएंट
इजरायल के पास F-15 फाइटर जेट के कई वैरिएंट है। इजरायल ने इसे हवाई लड़ाई के साथ ही जमीन पर हमला करने लायक भी बनाया है। इजरायल के पास इस विमान की बड़ी संख्या है।
Image credits: Boeing
Hindi
लॉकहीड F-16I Sufa
इजरायली एयरफोर्स के पास लॉकहीड कंपनी द्वारा बनाया गया F-16 विमान भी है। इसे इजरायल ने अपने जरूरत के हिसाब से अपग्रेड करने के बाद F-16I Sufa नाम दिया है।
Image credits: Lockheed Martin
Hindi
लॉकहीड मार्टिन F-16 फाइटिंग फाल्कन
इजरायली एयरफोर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा यह मल्टीरोल फाइटर जेट है। इसकी अधिकतम रफ्तार 2120 km/h है। इसका रेंज 4220 km है।